कोलकाता। माहेश्वरी सभा, कोलकाता का चुनाव रविवार को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यह मतदान कार्यक्रम चला. कोलकाता-हावड़ा सहित विभिन्न इलाकों में रहने वाले सभा के लगभग 5208 सदस्यों ने मतदान किया. चुनाव अधिकारी अशोक कुमार द्वारकानी, रामकुमार बिन्नानी, दिनेश सोनी, श्याम बागड़ी, हरिदास कोठारी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. कुल मिलाकर आज रविवार को बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट में माहेश्वरी सभा के चुनाव को लेकर काफी चहल-पहल रही. चुनाव अधिकारी अशोक द्वारकानी ने बताया कि सभा और उसकी 12 अन्य शाखाओं के 86 पदों के लिए 168 प्रत्याशियों खड़े हुए है. उमस भरी गर्मी के बावजूद 35 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच वोटिंग हुई.

तेज गर्मी को देखते हुुए चुनाव आयोग ने चुनाव स्थल पर पानी, शिकंजी की व्यवस्था भी की. लोग काफी दूर-दूर अपने पसंद के प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने पहुंचे. चुनाव अधिकारी हरिदास कोठारी ने बताया कि सभा के साढ़े चौदह हजार के करीब सदस्य है जो कोलकाता के एक तरफ बांकड़ा से लेकर उधर हावड़ा के सेवड़ाफूली तक बसे है. श्री कोठारी ने बताया कि सोमवार की सुबह वोट काउंटिग का काम शुरु हो जायेगा. वोट काउंटिग के लिए अधिकृत ऐजेंसी के लगभग 25 सदस्य मतदान के रिजल्ट को कंप्यूटर में फिड करते जायेंगे. अनुमानत : शुक्रवार की शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. चुनाव आयोग की नियमावली के मुताबिक परिणाम घोषणा के 24 घंटे के अंदर किसी भी प्रकार की आपत्ति न मिलने की सूरत में अंतत: आगामी रविवार को सभा के अधिवेशन में विभिन्न पदों पर विजयी उम्मीदवारों के नामों की विधि पूर्वक घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव अधिकारियों ने माहेश्वरी सभा के चुनाव में पुलिस प्रशासन के पूर्ण सहयोग की विशेष रुप से सराहना करते हुए कहा कि पोस्ता थाना के ओसी मो.

नुरुल अब्बसर की देखरेख में तैनात पुलिस कर्मियों ने पूरे चार दिनों तक हमें अपना पूरा सहयोग दिया. जिसके लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते है. यहां, गौरतलब है कि माहेश्वरी सभा के सभापति पद के लिए पुरुषोत्तम दास मीमानी, चतुर्भुज राठी, जितेंद्र कोठारी, दामोदर प्रसाद राठी तथा मंत्री पद के लिए गिरीराज कुमार दम्मानी व पुरुषोत्तम मूंधड़ा चुनावी मैदान में है.