काफी इंतजार के बाद आखिरकार देश में मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है । मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल सहित 19 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। राजस्थान के बीकानेर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और जम्मू कश्मीर में पुंछ समेत कई इलाकों में बारिश मुसीबत लेकर आई है। लोग बेहाल हैं, सड़कों पर भर गया है।

जम्मू कश्मीर में नदियों में पानी का स्तर तो कम हुआ है, लेकिन लोगों में डर बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल समेत 19 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। कई शहरों में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बड़ा रखी हैं। अगर अगले दो तीन दिन लगातार बारिश होती है तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बारिश से राजस्थान के बीकानेर की हालत सबसे ज्यादा खराब है। पिछले दो तीन दिन से बीकानेर में बारिश जारी है। भारी बारिश से एक दर्जन से ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं। सड़कों पर जलजमाव है। कई इलाकों में सड़कें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं। ग़ोडु में सीमा की तरफ़ जा रही स्टेट हाइवे पर 20 फ़ीट का कटाव आ गया है तो छतरगढ़ इलाक़े में नहर के पास ज़मीन धंस गयी है। बारिश ने पूरे शहर में कोहराम मचा रखा है।

देश-मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश, नागालैंड, कोंकण और गोवा और कोस्टल कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है।