यह पुकार ना केवल मा शक्ति हृत्रह्र की है बल्कि हर मां की पुकार है जिसका बच्चा आज नशे में पढ़कर अपनी जिंदगी को नरक की तरफ ले जा रहा है। नशे से यह पूरा संसार इस तरह ग्रसित है कि यूनाइटेड नेशन आर्गेनाईजेशन ने 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिन 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज अनिश्चित ट्रैफिकिंग के नाम से घोषित किया। जिसकी वजह से संसार में आज के दिन हर देश में नशा छोडऩे से संबंधित शपथ ली जाती है कि हम नशे को छोड़ेंगे और लोगों को छोडऩे के लिए मजबूर करेंगे। यही एक नशा छोडऩे की कोशिश दिल्ली में नेशनल स्टेडियम में रन के दौरान हुई।

जिसके अंतर्गत हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट , मां शक्ति इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन एवं कई एनजीओ ने मिलकर एक दौड़ का आयोजन किया। यूनियन मिनिस्टर श्री थावरचंद गहलोत एवं मिनिस्टर ऑफ स्टेट श्री कृष्ण पाल गुर्जर , मिनिस्टर ऑफ स्टेट श्री विजय सांपला, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल श्री अभय जी, दिलली के डायरेक्टर जनरल श्री माधव सिंह जी की अध्यक्षता में सभी बच्चों , भारत स्काउट्स के बच्चों, एनजीओज और वर्कर्स को शपथ दिलाई गई कि नशा मुक्त करने में हम सभी अपने भागीदारी रखेंगे । और हम यह भारत देश के साथ-साथ इस संसार को भी नशा मुक्त बना कर ही दम लेंगे । इस शपथ में मां शक्ति एनजीओ का की पुकार का आवाहन भी किया गया। नशा मुक्त देश करने के लिए एक दौड़ का आयोजन नेशनल स्टेडियम में आज सुबह 6:00 बजे किया गया ।हैलथ फिटनेस ट्रस्ट की अध्यक्ष सुनीता गोधरा जो कि एक नेशनल एथलेटिक्स भी है उन्होंने इस प्रोग्राम का बहुत अच्छे से आयोजन किया । उसी के साथ साथ मां शक्ति की चेयर पर्सन अनीता पंडित ने भी नशा छोडऩे के लिए आए हुए लोगों के साथ शपथ ली और वादा किया कि आज के बाद कोई भी नशा ना करें । उसके लिए मां शक्ति हृत्रह्र पूरी तरीके से तत्पर है और अपनी कोशिश लगातार जारी रखेगी । इस दौड़ में मां शक्ति एनजीओ के दिव्यांग बच्चों ने भी दौड़ में भाग लिया। और देश को नशा मुक्त करने में अपना योगदान दिया । सुनीता गोधरा लगातार पिछले कई सालों से नशा मुक्त करने के लिए इस दौड़ का आयोजन कर रही है ।

यह सोलवीं दौड़ उन्होंने आज नेशनल स्टेडियम में एनजीओज के सहयोग से आयोजित की । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों ने दौड़ के साथ-साथ एक रैली निकालकर लोगों को इससे जागरूक किया। मां शक्ति की अध्यक्ष अनीता पंडित पिछले कई सालों से लगातार जो लोग नशे में हैं उनको नशा मुक्त रखने के लिए नशा से दूर रखने के लिए अपनी कोशिश लगातार जारी रखे हुए हैं । और उनको समय-समय पर उनका इलाज करा कर उनको नशे से मुक्त करने की अपनी कोशिश की कर रही है । इस प्रोग्राम में ओएनजीसी आईजीएल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस मिनिस्टर ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डायरेक्टरेट ऑफ प्रोहिबिशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं योगफल जैसे लोगों ने आग भाग लिया योग पल के सहयोग से यह नशा मुक्त रखने की सहयोग दिया।