नागौर लिफ्ट परियोजना से देशनोक कस्बे की होगी पेयजल आपूर्ति

 नागौर लिफ्ट परियोजना से देशनोक कस्बे की होगी पेयजल आपूर्तिबीकानेर । विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के लिए प्रसिद्ध देशनोक कस्बे को अब नागौर लिफ्ट परियोजना से सीधी पेयजल आपूर्ति होगी पर्यटन एवं धार्मिक कस्बे के लगभग 20000 के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

विगत वर्ष बीकानेर जिला मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण महेश्वरी की अहम बैठक में सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने नागौर लिफ्ट परियोजना का पेयजल पर्यटन एवं धार्मिक महत्व को देखते हुए देशनोक कस्बे का देने की मांग की थी। किरण महेश्वरी एवं सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने परियोजना के देशनोक स्थित पम्पिंग स्टेशन एवं कस्बे की यात्रा कर अधिकारियों को विस्तृत प्रोजेक्ट बनाकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिये थे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बी. कृष्णन ने बताया कि लगभग 74 लाख की लागत से 4 किमी डी.आई. पाईप डालकर पम्पिंग स्टेशन से देशनोक कस्बे को जल आपूर्ति नवरात्र के प्रथम दिन प्रारम्भ कर दी गई। इससे देशनोक कस्बे को 1100 किलो लीटर प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति होगी। देशनोक नगर पालिका चैयरमैन कानाराम गुगरवाल, पूर्व चैयरमैन हनुमानदान चारण, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धन्नेसिंह, पार्षद रामेश्वर जनागल, जिला मंत्री सुशीला सुथार, उपाध्यक्ष हेमन्त भूरा, पार्षद नरेश मौर्य, पार्षद बादलसिंह, पार्षद कमल नाहटा पार्षद महावीर स्वामी, गुलाबचंद कोठारी, पूर्व पार्षद धुडाराम मेघवाल सहित ग्रामीणों ने इस ऐतिहासिक सौगात पर मंत्री एवं सांसद महोदय को आभार प्रकट किया।