महावीर इंटरनेशनल का आयोजन

बीकानेर। हर बच्चे को शिक्षा मिलना उसका मूल अधिकार है। विद्यार्थियों को शिक्षा मिलने में किसी भी तरह की बाधा न पहुंचे हमारा यह प्रयास रहना चाहिए। यह बात मंगलवार को भुट्टों के चौराहे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कही।
कार्यक्रम के आयोजक एवं राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र बीकानेर के प्रमुख डॉ. शरतचन्द्र  मेहता ने बताया कि भुटï्टा चौक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के 151 छात्रों को शाला पोषाक एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा कॉलोनी, सुभाषपुरा, कोरियों का बास, बालिका विद्यालय इंदिरा कॉलोनी एवं  दमाणियों का चौक सहित कुल छ:  विद्यालयों के जरूरतमंद बच्चे शामिल थे। सुरेश गोयल, जसपाल गोयल, संतोष बांठिया एवं  किरण राठौड़ के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुगल राठी थे। जुगल राठी ने शिक्षण सामग्री वितरण के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई की महत्ता भी समझाई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वेटनरी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर क्लिनिक्स डॉ जितेन्द्र सिंह मेहता ने महावीर इंटरनेशनल पूरे विश्व में 400 शाखाओं के माध्यम से ‘सबकी सेवा, सबको प्यार’ का सन्देश दे रहा है। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री पूरण चन्द राखेचा, वीर सुरेन्द्र जैन, कल्याण राम सुथार, राजेन्द्र जोशी, सोहनलाल बिश्नोई, वीर किरण मूंदड़ा, जयभगवान गोयल, रमेश गोयल, वीर नन्दकिशोर साध एवं सभी शालाओं के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक उपस्थित रहे। समारोह में डॉ नीलम जैन ने बच्चों को अणुव्रत के बारे में जानकारी दी एवं बीके खन्ना ने बच्चों को मोटिवेशन पर संबोधित किया। समारोह का संचालन महावीर इंटरनेशनल महिला प्रकोष्ठ संयोजिका सुमन जैन ने किया।(PB)