ओम का अर्थ सबको एक साथ जोड़ना है, ओम के अनुरूप ही ओम एक्सप्रेस का कार्य सराहनीय है : स्वामी रामेश्वरानंद
ओम का अर्थ सबको एक साथ जोड़ना है, ओम के अनुरूप ही ओम एक्सप्रेस का कार्य सराहनीय है : श्री रामेश्वरानंद
ओम का अर्थ सबको एक साथ जोड़ना है, ओम के अनुरूप ही ओम एक्सप्रेस का कार्य सराहनीय है : श्री रामेश्वरानंद

बीकानेर |ओम का अर्थ सबको एक साथ जोड़ना है, ओम के अनुरूप ही ओम एक्सप्रेस का कार्य सराहनीय है | हमारे प्रवासी मित्रों के यहाँ जब हमारा जाना होता है तो पता चलता है की वो यहाँ की संस्कृति से बहुत दूर है | इस तरह की पत्रिका के माध्यम से यहाँ की संस्कृति से वह लोग जुड़े रहते है | यह संबोधन आज होटल राजमहल में आयोजित “ओम एक्सप्रेस ” पत्रिका के वार्षिकोत्सव एवम सम्मान समारोह में ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता श्री रामेश्वरानन्द महाराज ने कहे | महाराज ने जीवन में पानी के महत्त्व को दर्शाते हुए उसके सरंक्षण पर जोर दिया | उन्होंने कहा की शौचालय मे उपयोग में आने वाले फ्लश के कारण प्रतिदिन लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी सुझाव पत्र प्रेषित किया है | उन्होंने कहा की एक अच्छी पत्रिका के लिए यह जरुरी है कि उसमें खबरों के साथ-साथ स्वास्थ्य, अध्यात्म, वास्तु व साहित्य से सम्बंधित लेख हो व जिन्हें पढ़कर लोगों का मन उसे फिर से पढने को करे |

डॉ. नरेश गोयल ओम एक्सप्रेस “पर्सनलिटी ऑफ़ द इयर” अवार्ड से हुए सम्मानित

ओम एक्सप्रेस ग्रुप की और से डॉ नरेश गोयल को “पर्सनलिटी ऑफ़ द इयर” अवार्ड से सम्मानित किया गया | डॉ नरेश गोयल को यह अवार्ड उनके सामाजिक एवम उधम के क्षेत्र में दिए गये योगदान के लिए दिया गया |

विभूतियाँ जो सम्मानित हुयी

इस वर्ष ओम एक्सप्रेस ने कई विभूतियों को सम्मानित किया, जिनमे से कुछ नाम इस प्रकार है :
1. भंवरलाल बडगुजर : अध्यक्ष पीपा क्षत्रिय महासभा ( समाज सेवा )
2. डॉ नीरज दैया : वरिष्ठ साहित्यकार ( साहित्य )
3. दिनेश सिंह भदौरिया : अध्यक्ष सावधान संस्था ( समाज सेवा / लोक कल्याण )
4. अनीश बागवान : सावधान संस्था ( समाज सेवा / लोक कल्याण )
5. सुभाष बडगुजर : सेल टैक्स ऑफिसर ( प्रसाशनिक सेवा )
6. रजनीश व्यास : सुचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र
7. पूनम कुलरिया : उधमी ( उधमी एवम समाजसेवा)
8. मोख्रराम धारणीया : पर्यावरण एवम जीव रक्षा
व जसवंत दैया, पवन भोजक, अश्विनी श्रीमाली, निधीशंकर मोदी को भी उनके क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया |

IMG_20150607_182953
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश पुगलिया, उद्योगपति श्री जयचन्दलाल दफ्तरी, डॉ मेघराज आचार्य, डॉ गजेन्द्र सिंह ने आगंतुकों को संबोधित किया | ओम एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक ओम दैया ने ओम एक्सप्रेस के बीते एक साल का विवरण दिया एवम भविष्य में होने वाली ओम एक्सप्रेस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला | ओम एक्सप्रेस के सम्पादक नितिन दैया ने ओम एक्सप्रेस की वेब सम्बंधित जानकारी का उल्लेख किया | मंच संचालन निधीशंकर मोदी ने किया |