OmExpress 2nd Anniversary Program

OmExpress 2nd Anniversary Program

पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर – 2016  अवार्ड पार्वती जांगिड को

बीकानेर । कठोर परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है, ओम एक्सप्रेस पत्रिका की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत से दो सालों के भीतर ऊँचे मुकाम को हासिल किया तथा प्रवासी मारवाडियो के बीच संवाद बनाने में कामयाब रहा है । आज भी आप कोलकाता, सूरत, अहमदाबाद, आसाम तथा मुंबई जाते है तो ओम एक्सप्रेस ने उन क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है । ये उद्बोधन आज ओम एक्सप्रेस की द्वितीय वर्षगाँठ के अवसर पर हंसा गेस्ट हाउस परिसर में श्री ब्रह्मा गायत्री सेवाआश्रम के अधिष्ठाता श्री रामेश्वरानंद जी पुरोहित ने कहे । गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी परम्परा का निर्वाह करते हुए ओम एक्सप्रेस पत्रिका ने इस वर्ष “पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर-2016” सम्मान से मरुधरा की बेटी सुश्री पार्वती जांगिड को उनके बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किये गए विशेष कार्यों के लिए दिया ।

नृत्य, संगीत और काव्यपाठ से माहौल हुआ रंगारंग

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर शहर के महापौर श्री नारायण चोपड़ा ने कहा की ओम एक्सप्रेस पत्रिका बीकानेर की समस्याओं की आवाज उठाने में कारगार साबित रही है । कार्यक्रम के इसी क्रम में “तथास्तु कला केंद्र” द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी । उसके साथ ही एम.रफी कादरी ने सुन्दर नगमा सुनकर कार्यक्रम में वाह-वाही बटोरी व उसके पश्चात वरिष्ठ कवि एवम साहित्यकार डॉ. मुरलीधर कनेरिया ने काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया ।

 एक्सीलेंसी अवार्ड से पुरुष्कृत संस्थाएं व व्यक्तित्व

पुरुष्कार वितरण के इसी क्रम में अमन कला केंद्र(बीकानेर), स्वच्छता प्रहरी संस्थान(बीकानेर), स्व. हिम्मताराम जी सेवा संस्था(नोखा), डॉ. मुरलीधर कनेरिया (साहित्यकार, नाथद्वारा), श्री सुरेन्द्र डागा(गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित), तेरापंथ युवक परिषद्(गंगाशहर), श्री पीपा क्षत्रिय युवक परिषद्(बीकानेर), श्री अशोक सोलंकी(अमेरिकन टूरिस्टर कंपनी से इंडिया टोपर अवार्ड से सम्मानित), श्री सच्चिदानंद पारीक(कोलकाता) ।

सहयोगियों का हुआ सम्मान

ओम एक्सप्रेस पत्रिका की तरफ से अपने सहयोगियों श्री नेमचंद गहलोत, डॉ. नरेश गोयल, श्री हंसराज दगा चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री भरत सोलंकी, डॉ. मेघराज आचार्य, डॉ. नीलम जैन, लक्ष्मीनाथ केबल नेटवर्क, करुणा ट्रैक्टर्स, श्री खिराज राम सियाग आदि का सम्मान व अभिनन्दन किया गया ।

विशेष पुरुष्कार से सम्मानित

कार्यक्रम में पत्रकार श्री नारायण जी तंवर (रामदेवरा), जीवनदान चारण(नोखा), श्री रमेश सुथार(नोखा), श्री गोपाल तंवर(नाथद्वारा),श्री शिव जी सुथार(भजन गायक)  को विशेष पुरुष्कार से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित रही सामाजिक सख्सियतें तथा प्रतिभाएं

कार्यक्रम में श्री उगमाराम जी कुलरिया, डॉ. नीरज दैया, श्री प्रदीप माकड(मुंबई), श्री मोहन लाल सुथार(जोधपुर) वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश पुगलिया,श्री भंवरलाल बडगुजर, श्री अश्विनी श्रीमाली, श्री बाबूलाल प्रजापत, श्री तेजकरण हर्ष, रक्षा डोगरा, मधु शर्मा, जयश्री चौरसिया, श्री मनोज बडगुजर, श्री किशनगोपाल दैया, श्री राजकुमार कच्छावा, श्री लक्ष्मण सोलंकी, श्री किशन सोलंकी, श्री मनीष छाजेड तथा अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे ।