बीकानेर। सार्दुल क्लब में सुथार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में 3 मैच खेले गए। संयोजक शिव कुमार बामणिया ने बताया कि मैच के दौरान समाज के युवा बाबूलाल बरड़वा, कैलाश मांडण, गणेश नागल, पवन माकड़, गोविंद, पंकज मांडण, राम कींजा, किशन नागल, किशन कुलरिया के साथ वरिष्ठ और प्रबुद्धजनो में लाल चंद कुलरिया, वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल, भंवरलाल चांडक, अध्यक्ष चतुर्भुज नागल, मंत्री परमेश्वर चुयल आदि उपस्थित थे।

पहला मैच वी आई पी वारियर्स और आर सी बी के बीच खेला गया। वारियर्स ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए जवाब में आर सी बी सिर्फ 76 रन बना सकी।

मैन ऑफ द मैच रामाकिशन 4 विकेट लिए। दूसरा मैच वाई फाई और एल सी सी के बीच खेला गया। वाई फाई ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 99 रन बनाए। जवाब में एल सी सी ने 15.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच इंद्राज ने 46 रन बनाने के साथ 2 विकेट लिए।

तीसरा श्री करणी क्लब और नागल भाई खारी के बीच खेला गया। खारी ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बनाए। श्री करणी क्लब उदयरामसर ने शुभम के 39 रनों की मदद से 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच शुभम ने 39 रन बनाए। सार्दुल क्लब के अलावा रेलवे ग्राउंड में भी 2 मैच खेले गये।

पहले मैच में जांगिड़ लायन ने पहले खेलते हुए मनीष शर्मा के 56 रनो की मदद से 16 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में बंगला नगर सिर्फ 97 रन बना सकी। मैन ऑफ द मैच मनीष शर्मा रहे। दूसरा मैच आजाद क्लब और स्टार हनुमंत के बीच खेला गया। आज़ाद क्लब ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए।

जवाब में स्टार हनुमंत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच स्टार हनुमंत के चम्पालाल रहे।

gyan vidhi PG college