Parvati Jangir
Parvati Jangir
मरुधरा की पार्वती बनेगी राष्ट्रपति की मेहमान

नई दिल्ली । भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सीमावर्ती गाँव गागरिया की मूलनिवासी, रोटरी श्याम कुंभट कॉलेज फोर वुमेन जोधपुर की छात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री पार्वती जाँगिड़ को बाल दिवस पर ससम्मान आमन्त्रित किया है। राष्ट्रपति के निजी सचिव आई.ए.एस. अधिकारी श्री रजनीश ने सुश्री जाँगिड़ को बधाई-पत्र भेज कर यह सूचना दी। श्री रजनीश ने कहा कि सुश्री पार्वती की राष्ट्रवादी सोच व बालिका शिक्षा हेतू प्रयास से राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी बहुत प्रभावित हैं व इन्हें शुभकामनाऐं प्रेषित करते हैं। हर साल की भांति राष्ट्रपति भवन में 14 नवबंर को आयोजित होने वाले बाल दिवस समारोह में देश भर से चुनिंदा प्रतिभाशाली बच्चों को राष्ट्रपति ससम्मान बुलाते हैं और इस साल होने वाले बाल दिवस समारोह में सुश्री पार्वती को भी आमंत्रित किया है। ज्ञात हो सुश्री पार्वती बालिका शिक्षा व राष्ट्रवादी मुद्दों पर काम कर रही है, इनके विजन यूथ पार्लियामेंट को राज्यपाल व राज्य व केंद्र के दर्जनों कैबिनेट मंत्री सराहना कर चुके हैं। सुश्री जाँगिड़ को संयुक्त राष्ट्र गर्ल्स अप कैम्पेन के तहत वर्ल्ड की 150 बेस्ट गर्ल्स लीडर में शामिल किया जा चुका है। पार्वती की विशेषता है कि वह हर वर्ष रक्षाबन्धन पर्व व अन्य त्यौहार भी बोर्डर पर तैनात फौजी भाइयों के साथ मना कर उनका मनोबल उंचा करती है। हाल ही सीमा सुरक्षा बल की स्थापना के गौरवशाली 50 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जंयति समारोह में बी.एस.एफ. की तरफ से दो अधिकारि डी.आई.जी. श्री रवि गांधी व कमांडेट श्री करणी सिंह के साथ साथ सुश्री पार्वती को योग गुरू बाबा रामदेव के हाथों सम्मानित किया गया। सुश्री पार्वती ने बताया कि माननीय राष्ट्रपतिजी की तरफ से बाल दिवस पर बुलावा आना मेरी जिन्दगी की सबसे बड़ी खुशी है और राष्ट्रपति श्री प्रनब मुखर्जी का आशीर्वाद मुझे सामाजिक व राष्ट्रवादी कार्य करने में और अधिक उर्जा प्रदान करेगा। यह उपलब्धि मैं मेरे पिता लुणारामजी व माता संजू देवी के साथ मेरे सहयोगी श्री नरसीजी कुलरिया, श्री प्रदीपजी, डॉ मोहन व सभी शुभचिन्तकों को समर्पित करती हुँ।