जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की संस्कृति का प्रतिरोध करने के लिए पिछले साल जोर शोर से शुरू किया गया पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल 27 से 29 जनवरी के बीच आयोजित होगा। प्रगतिशील लेखक संघ ने इसकी तिथियां निर्धारित कर दीं और वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम चंद गांधी को इसका नया संयोजक मनोनीत किया। लेकिन आयोजक अभी इसका वैन्यू तय नहीं कर पाए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही 26 नवंबर को इसके प्रथम संयोजक कृष्ण कल्पित ने इस पर लिट फेस्ट की तर्ज पर कॉमर्शियल होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। प्रलेस के महासचिव ईशमधु तलवार ने बताया कि हाई कोर्ट द्वारा यूथ हॉस्टल और इसके आस-पास गतिविधियों पर रोक लगा देने के कारण अब इसके लिए नए वैन्यू की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार पी एल एफ में 3 दिन के भीतर लगभग 60 सत्र आयोजित किए जाएंगे।


विष्णु खरे को समर्पित होगा यह आयोजन बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार पीएलएफ विख्यात कवि विष्णु खरे को समर्पित रहेगा। पिछले पीएलएफ में उन्होंने अपनी उपस्थिति से बड़ी गरिमा प्रदान की थी। कुछ समय पूर्व उनका निधन हो गया था। इसके अलावा फेस्टिवल में अपने समय की विख्यात प्रगतिशील लेखिका रजिया सज्जाद जहीर को भी उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर विशेष रूप से याद किया जाएगा। राजस्थानी, पंजाबी, सिंधी, उर्दू, असमिया आदि भारतीय भाषाओं पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। फेस्टिवल में देश और प्रदेश के जाने-माने साहित्यकारों के साथ ही नेपाल और श्रीलंका के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।(PB)