Modi at Facebook Office
Modi at Facebook Office
मेरा सपना भारत को 20 खरब वाली अर्थव्यवस्था बनाना : मोदी

न्यूयार्क । सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के टाउन हाल में पीएम मोदी मां के ऊपर पूछे गए एक सवाल पर भावुक हो गए। मां की बात करते हुए पीएम मोदी रो पड़े। पीएम मोदी फेसबुक के कार्यालय गए थे जहां पर सवाल-जवाब के एक सत्र का आयोजन किया गया था। इस समारोह में भारी संख्या में फेसबुक के कर्मचारी, कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग और अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था से लेकर कई अहम मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम का अंतिम प्रश्न पीएम मोदी की मां के बारे में पूछा गया। अपनी मां के बारे में बात करते हुए मोदी भावुक हो गए। उनका गला रूंध गया और वे रो पड़े। पीएम मोदी ने बताया कि उनके जीवन में उनकी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें पालने के लिए बहुत कष्ट उठाए। मोदी ने कहा, ‘मेरी मां हमे पालने के लिए अड़ोस-पड़ोस के घरों में बर्तन साफ करती थी। घरों में पानी भरने का काम करती थी।’

उन्होंने कहा, ‘आप कल्पना कर सकते हैं एक मां ने अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए कितना कष्ट उठाया।’ मोदी ने भरे गले से जब अपने बचपन व मां के बारे में ये बाते कहीं तो कार्य्रकम में मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे और बाद में सबने खड़े होकर देर तक तालियां बजाते हुए उनकी भावनाओं से खुद को जोड़ा। इस अवसर पर मार्क के माता पिता भी उपस्थित थे।’

मोदी ने कहा, ‘हर किसी के जीवन में दो लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.. एक अध्यापक और दूसरी मां की। मेरे जीवन में मेरे मां बाप का बहुत बड़ा योगदान रहा। मैं काफी गरीब परिवार से हूं, लोग जानते हैं कि मैं रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र ने नेता माना। इसके लिए मैं देश की सवा अरब जनता को नमन करता हूं जिन्होंने मुझ जैसे व्यक्ति को अपना बना लिया।’

‘टाउन हाल’ कार्य्रकम में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि उनके इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मां का क्या योगदान रहा।

अपने बचपन का ज्रिक करते हुए वह बहुत भावुक हो उठे और कहा कि वह बहुत सामान्य परिवार से हैं। ‘पिता नहीं रहे, माता हैं जो अब 90 साल की हैं लेकिन सारे काम खुद करती हैं। पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन टीवी से समाचार से उन्हें पता रहता है कि दुनिया में क्या चल रहा है।’

इसके पहले मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह आज मार्क जकरबर्ग से जुड़ रहे हैं जिस व्यक्ति ने पूरी दुनिया को जोड़ दिया है। मोदी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप दुनिया भर में फैले भारतीयों के लिए प्रेरणा हो सकते हैं।’

मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज 8 खरब की है। पीएम ने कहा, ‘मेरा सपना भारत को 20 खरब वाली अर्थव्यवस्था बनाने की है।’ मोदी ने कहा कि निवेश के लिए दुनिया में भारत सबसे उपयुक्त जगह है।

गूगल के दफ्तर भी गए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के कार्यालय का दौरा करने के बाद वहां स्थित सर्च इंजन गूगल के दफ्तर गए। यहां पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी की अगवानी की और उनके साथ तस्वीरें खिंचाई।

भारतीय मूल के पिचाई ने पीएम मोदी के परिसर के बारे में जानकारी दी। मोदी के स्वागत में गूगल का डूडल बदला गया था। गूगल ने अपने डूडल में ‘मेक इन इंडिया’ के शेर की आकृति बनाई थी। गूगल ने अपने मानचित्र सुविधा के जरिए पीएम मोदी को ताजमहल का दीदार कराया और उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सैर करायी। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ पिचाई और गूगल के तमाम अधिकारी मौजूद थे।