जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच चुके हैं. यहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी यहां 2100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 13 शहरी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और सरकारी योजनाओं के ढाई लाख लाभार्थियों से संवाद करेंगे. मोदी की इस जनसभा के साथ ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज भी होगा. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं और प्रधानमंत्री का दौरा बीजेपी सरकार के खिलाफ एंटी इनकबेंसी के महौल, राजपूत, किसान, बेरोजगार युवाओं की नाराजग़ी और पार्टी के भीतर जारी गुटबाजी को खत्म करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है.