स्थानीय बालिकाओं ने दी शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां

पुष्कर••••( अनिल सर ) अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेले का आज झंडारोहण के साथ जिला कलेक्टर सुश्री आरती डोगरा ओर आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने झंडारोहण के साथ आगज़ किया। ।जिला कलेक्टर आरती डोंगरा एंव आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने सुबह 10 बजे मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण करके मेले का विधिवत शुभारंभ किया ।उपखंड अधिकारी और मेला मजिस्ट्रेट हरीश लंबोरा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी मेले में रोजाना परंपरागत खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पुष्कर पशु मेले के उद्घाटन और समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए जाएंगे । इस मौके पर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही विभिन्न गतिविधि अधिकारी नियुक्त किए गए जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन मेले की तैयारियों में लगातार जुटा हुआ । पशुओं की रवन्ना 17 नवम्बर से काटने की व्यवस्था रखी गई है मेला प्रदर्शनी 19 नवम्बर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 16 नवम्बर से चतुर्दशी 22 नवम्बर तक किया जाएगा। पशु प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर से 22 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर को होगा ।कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक पवित्र सरोवर के बावन घाटों पर पञ्चतीर्थ महास्नान होगा। इस महास्नान में देश के कौने कौने से हजारों साधु संतों के साथ-साथ लाखों की तादात में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पुष्कर मेले में आने वाले पशुपालकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जाएंगे।
आज शुभारम्भ के अवसर पर स्थानीय स्कूली छात्राओं ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी तो वही सुप्रसिध्द नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी ने भी सभी का दिल जीत लिया।इस अवसर पर देशी विदेशियों के बीच फुटबाल मैच खेला गया तो पंचायत समिति स्तर पर माँडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शुभारम्भ के अवसर पर एसपी राजेश सिंह एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सोलंकी अतिरिक्त कलेक्टर अबू सुफियान चौहान प्रशिक्षु आईएइस तेजस्विनी राणा मेला मजिस्ट्रेट एंव उपखण्ड अधिकारी पीसांगन समंदरसिंह भाटी पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक गौरव सोनी सीएमएचओ के के सोनी पीआरओ महेश शर्मा सीओ ग्रामीण ग्रामीण नेमीचंद खारिया सीआई नरेश शर्मा ईओ विकास कुमावत तहसीलदार पंकज बडगुजर सहित काफी सँख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। मेला अधिकारी डॉ अजय अरोड़ा ने सभी अतिथियों का माला एंव साफा पहनाकर सम्मान किया।


फुटबॉल मैच में विदेशियों ने मारी बाजी

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आज शुभारंभ के अवसर पर मेला मैदान में खेले गए देसी और विदेशी खिलाडिय़ों के बीच फुटबॉल मैच में विदेशी खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में देसी खिलाडिय़ों को पेनल्टी शूट में 4-3 से हरा दिया इससे पहले दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने जोरदार मुकाबला किया और आखिर तक तीन-तीन से दोनों बराबर रहने के बाद मैच का नतीजा पेनल्टी शूट से निकला है जिसमें विदेशी खिलाड़ी ने बाजी मारते हुए 4-3 से देसी खिलाड़ी को हरा दिया।


दीपदान से जगमगा उठा पवित्र सरोवर महाआरती में उमड़ा अपार जनसमूह

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज गोपाष्टमी के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगरपालिका की तरफ से सरोवर के बावन घाटों पर दीपदान किया गया इसके अलावा सरोवर के ब्रह्म घाट गऊ घाट बद्री घाट बंशी घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा वहीं दीपदान में स्थानीय स्कूली बच्चों सहित विदेशी पर्यटक यात्री श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान कर पुण्य के भागीदार बनें पुष्कर की विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार घाटों पर रंगोली और भव्य सजावट की 7 दिसंबर को मतदान अधिक से अधिक के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शानदार रंगोलियां बनाकर लोगों को जागरूक किया पुष्कर की जे एम एस स्कूल ने चौड़ी पेडी घाट पर न्यू स्टेप प्ले स्कूल ने राम घाट पर प्रवीण शिक्षा निकेतन ने बद्री घाट पर तथा यू आर एम स्कूल ने झूलेलाल घाट पर शानदार रंगोलियां बनाई और घाटों की सजावट की जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग विदेशी पर्यटकों ने इनके द्वारा की गई शानदार सजावट रंगोली को अपने कैमरे में कैद किया ब्रह्म घाट पर महाआरती के बाद श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ के द्वारा अन्नकूट का प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर भगवान के छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई तथा ब्रह्म घाट पर भव्य सजावट की गई। इसके अलावा राजकीय बालिका स्कूल राजकीय सीनियर स्कूल रणछोड़दास स्कूल सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगो ने भी सरोवर के दीपदान कर शानदार रंगोली बनाकर सरोवर के घाटो की भव्य सजावट की।

कई रोचक व आकर्षक प्रतियोगिता होगी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान लोक कला एवं संस्कृति छठा बिखरेगी। मेला मैदान पर स्वदेशी के साथ साथ विदेशी कलाकार भी अपनी कला की प्रस्तुतियां देकर मेले को यादगार बनाएंगे मेले के दौरान आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए राजस्थानी कला एवं संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे देसी विदेशी के बीच कई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें फुटबॉल लगान क्रिकेट मैच हारमोनी मैराथन हॉट एयर बैलून प्रेम जोशुआ लाइव आध्यात्मिक यात्रा विदेशी मेहमानों की भारतीय दूल्हा दुल्हन प्रतियोगिता रासलीला साफा बांधो प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। मेले में साढे छह हजार से अधिक पहुंचे पशु अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में पशुओं की मंडी सज कर तैयार हो गई है मंडी में पशुपालक व व्यापारी जानवरों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं अब तक मेले में विभिन्न प्रजाति के करीब साढ़े छह हजार पशु पहुंच गए तथा इनके आवक अभी भी जारी है पशु पालन के संयुक्त निदेशक डॉ अरोड़ा ने बताया कि मेले में अबतक विभिन्न प्रजाति के साढे छह हजार पशुओं की आवक दर्ज की गई है।

संत को सहनशील होना चाहिए- बालशुक आशुतोष जी महाराज

तीर्थ नगरी पुष्कर में भोमिया परिवार की तरफ से आनंदम कॉलोनी में चल रही भागवत कथा के आज अंतिम दिन कथा वाचक बालशुकजी महाराज ने कहा कि संत को सहनशील होना चाहिए संत की वाणी अच्छी होनी चाहिए तथा सन्त को हमेशा शांत स्वभाव में रहना चाहिए उन्होंने कहा कि संत को जल के जैसा होना चाहिए ज्ञानवान और शास्त्रों का ज्ञान होना चाहिए उन्होंने आज संतो के बारे में भागवत कथा में उल्लेख किया उन्होंने कहा कि संत को भोजन उतना ही लेना चाहिए जितना उनका जीवन चल सके तथा कम से कम भोजन करना चाहिए संत भगवान भी होता है लोग उसका आदर सम्मान और इज्जत करते हैं सन्त को भगवान की तरह लोग पूछते इसलिए संत को सहनशीलता में रहना चाहिए तथा उनकी वाणी मधुर हों कठोर शब्द किसी को नहीं बोले इसके अलावा उन्होंने गुरु के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि गुरु आकाश की तरह होना चाहिए जिसका ना कोई आदि है ना कोई अंत गुरु ज्ञानी होना चाहिए अपने शिष्यों के साथ मृदुल और अच्छा व्यवहार करना चाहिए गुरु माता पिता के समान होता है उसकी पूजा करते हैं गुरु को भगवान का रूप भी माना जाता है इसलिए गुरु को भी शास्त्रों का ज्ञान होना जरूरी है और अपने शिष्यों का भी सम्मान करना चाहिए उनके साथ अच्छा व्यवहार करें कथा के अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और उन्होंने आशुतोष जी महाराज का सम्मान किया बाद में पूर्णाहुति के बाद भागवत कथा की शोभायात्रा निकाली गई। कथा के अंत में गोपाल जी भोमिया राम अवतार जी भोमिया कांतिलाल जी भोमिया जी संजय भोमिया जिम्मी भोमिया निक्की भोमिया द्वारा कथा के दौरान अपनी उत्क्रष्ट सेवाएं देने वाले और गणमान्य लोगों का दुपट्टा ओढ़करसम्मान किया और आभार प्रकट किया।

पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करके भाजपा के सुरेश रावत ने भरा नामांकन

तीर्थ नगरी पुष्कर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार सुरेश सिंह रावत ने आज पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना दुग्ध अभिषेक करने के बाद गाजे बाजे से जुलूस निकालते अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय में अपना नामांकन भरा इससे पूर्व विधायक सुरेश रावत ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की इस दौरान उनके साथ पालिकाध्यक्ष कमल पाठक किशनगढ़ के पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे सरोवर की पूजा अर्चना करने के बाद जुलूस के रूप में सभी कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां विधायक सुरेश सिंह रावत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को कहा कि गत 5 वर्षों में अच्छे विकास कार्य किए पुष्कर विधानसभा में विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रखी जिसके फलस्वरूप मुझे भाजपा ने पुन: टिकट दिया है तथा विकास कार्य में कोई कमी नहीं रखी जाएगी जो अधूरे विकासकार्य हैं उनको भी पूरा किया जाएगा।

नसीम अख्तर ने पूजा सरोवर अधूरे विकास कार्य को करूंगी पूरा

पुष्कर विधानसभा से कांग्रेस की उम्मीदवार पूर्व विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर ने आज पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की तथा महाआरती में शामिल हुई इस अवसर पर नसीम अख्तर इंसाफ ने पत्रकारों को कहा कि पुष्कर के अधूरे विकास कार्य को पूरा करेगी उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में पुष्कर का चहुमुखी विकास हुआ था लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है पुष्कर का विकास थम गया उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता पुष्कर का विकास करना है। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा टीकम शर्मा नगर अध्यक्ष भागचंद गंगवाल ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कुडिय़ा जगदीश कुडिय़ा शरद वैष्णव गोपाल तिलोनिया संजय जोशी गौरी शंकर पाराशर राजीव शर्मा राधेश्याम नागोरा सुभाष राठौडीया हरीश धौलपुरिया बाबूलाल दगदी संजय दगदी धीरज जादम हनुमान खोरवाल उमेश पाराशर बेनी गोपाल मंत्री सुरेश पाराशर सुरेश गुर्जर सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे और सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नसीम अख्तर का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। नसीम अख्तर को टिकट मिलने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं आतिशबाजी करके मनाया जश्न तीर्थ नगरी पुष्कर में अम्बेडकर सर्किल पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ की ओर से पुष्कर से नसीम अख्तर को कॉंग्रेस प्रत्याशी बनाने पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता पूनमच्ंद परसोया के नेतृत्व मे आतिशबाजी कर व मिठाई खिलाकर खुशीया मनायी गई इस मोके पर गोपाल तिलानिया,ओमप्रकाश तिगाया,पूर्व पार्षद हरीश धौलपुरिया,एडवोकेट सुरेन्द्र परसोया,प्रकाश बोकोलिया,हनुमान खोरवाल,भागचंद बोकोलिया,सुरेश गुर्जर,पुष्पेन्द्र राठौड़,हरीराम नायक,सुरेन्द्र गुर्जर,सुरभित पाराशर,मिश्रीलाल उबाना,रमेश वाल्मिकी,धर्मेंद्र मेघवाल,हरी परसोया,राजनाथ सहित कई युवा मौजूद रहे।