तीर्थ नगरी पुष्कर (अनिल सर) अब अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला नजदीक आने के साथ ही नगर पालिका और जिला प्रशासन मेले की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गया है आज एसडीएम हरी सिंह लम्बोरा तहसीलदार पंकज बडगूजर ईओ विकास कुमावत सीआई नरेश शर्मा ने मेला क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उनके साथ नगर पालिका के सफाई निरीक्षक फतेह सिंह और सहित नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद थे वहीं एसडीएम एवं मेला मजिस्ट्रेट हरि सिंह ने मेले की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रखने की बात की उन्होंने कहा कि मेले की तैयारियों में हम युद्ध स्तर पर जुट गए हैं तथा आने वाले पशु पालकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

तीर्थ नगरी पुष्कर में कल कमल संदेश यात्रा

तीर्थ नगरी पुष्कर में कल सुबह 11.30 बजे दाता सत्संग भवन अजमेर चुंगी नाके से भव्य कमल सन्देश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमे पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सेकड़ो कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे वहिं भाजपा ने यात्रा की तैयारियां युध्दस्तर पर शुरू कर दी है।

न्यू प्ले स्टेप स्कूल ने मनाया दीपोत्सव

पुष्कर••••दीपावली से पहले कस्बे के सरकारी और निजी विधालयो में बच्चे सामूहिक रूप से इस त्योहार को मना रहे है ।खुशियो के इस त्योहार को कस्बे के होली के चौक स्थित न्यू प्ले स्टेप स्कूल में दीपोत्सव के रूप में मनाया गया ।शाला प्रांगण में स्कूल के निदेशक पूर्व पार्षद टीकम शर्मा और प्राचार्य निर्मला पाराशर ने मा सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।संस्था के निदेशक टीकम शर्मा ने बताया कि कि इस मौके पर बच्चो के लिए ग्रीटिंग कार्ड, रूम डेकोरेशन ,रंगोली,फैंसी ड्रेस सहित कई प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चो ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा और कला का प्रदर्शन किया ।बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए उपस्थित लोगों की जमकर तालिया बटौरी । प्राचार्य निर्मला पाराशर ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदशन करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया जाएगा ।इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिवावक भी मौजूद रहे ।

फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया के फैंसी ड्रेस वितरण समारोह हुआ आयोजित

तीर्थ नगरी पुष्कर में फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया संस्था द्वारा आज माली मन्दिर में फैंसी ड्रेस वितरण समारोह आयोजित किया गया । महाराजा सवाई मानसिंह म्यूजियम दी सिटी पैलेस की एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी रमा दत्त के मुख्य आतिथ्य एवम दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीन बंधु चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा विद्यालय में पढऩे वाले सभी निर्धन बालिकाओ को दीपावली के त्यौहार पर पहनने के लिए फैंसी ड्रेस वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान जहां पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तो वही सलाहकार मंडल के सदस्य सोमरत्न आर्य ने आगंतुक अतिथियों को संस्था के कार्यो के बारे में जानकारी दी । इसके पश्चात संस्था के द्वारा 31 जरूरतमंद बुजुर्गो को चार सौ रुपये मासिक पेंशन के साथ साथ दीपावली के अवसर पर साड़ी और कपड़े प्रदान किये गए तो 60 निर्धन परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया । । इस अवसर पर , मारा सान्द्री , पंडित कैलाश नाथ दाधीच , पंडित रामचंद्र जोशी , बीजेपी मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी , पार्षद शिवस्वरूप महर्षि , ऊंट श्रृंगारक अशोक टाक , सर्राफा व्यवसायी गोपाल करीठ , सत्यप्रकाश आलावत , श्रीधर शर्मा , नरपत सिंह राजपुरोहित , कमल पाराशर , सहित कई गणमान्य नागरिक एवं बच्चो के परिजन मौजूद थे ।

कल होगी नाथ समाज की बैठक

चुनावी चर्चा को लेकर अजमेंर नाथ योगी समाज की कार्यकर्ता की मीटिंग आगामी कल पुष्कर स्थित महागुरु गौरक्षनाथ मंदिर प्रांगण में प्रात: 10 बजे से आयोजित की जायेगी।जिसमें अजमेंर जिले के समस्त युवा तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे। नाथ समाज के जिला मीडिया प्रभारी दीनानाथ योगी ने बताया कि राजस्थान में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा नाथ समाज की हमेशा से उपेक्षा की जाती रही है तथा राजनैतिक,सामाजिक रुप से समाज के वजूद को कमतर आंका जाता रहा है।मगर अब समाज यह उपेक्षा सहने को तैयार नहीं हैं।अजमेंर जिले के गांवों गांवों में नाथ समाज की अच्छी खासी संख्या होते हुये भी पार्टियों द्वारा आज तक नाथ समाज को राजनीतिक लाभ से वंचित रखा है।लेकिन अब समाज की युवाशक्ति जाग उठी है।
गृहस्थ नाथ समाज महासभा,पुष्कर के सचिव बाबूलाल योगी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व नाथ समाज की महासभा आयोजित की जायेगी।जिसके तहत प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और पदाधिकारियों के समक्ष समाज अपना मांगपत्र रखेगा।जो पार्टी मांगों को मानकर पूरी करने का ठोस आश्वासन देगी,समाज पूरी एकजुटता से उसी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगा।महासभा तथा चुनावी मांगपत्र की तैयारी को लेकर 04 नवम्बर को समाज के कार्यकर्ता पुष्कर में बैठक करेंगे,जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे।बैठक में सभी कार्यकर्ता से चर्चा कर सुझाव मांगे जायेगे तथा महासभा को सफल बनाने व राजनीतिक पार्टियों को समाज के वजूद का अहसास कराने हेतु सक्रिय होकर एकजुटता दिखाने का आह्वान किया जायेगा।बैठक में महासभा में समाज की अधिकाधिक संख्या लाने हेतु क्षैत्रवार युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

श्रीमद भागवत कथा 10 नवम्बर से

पुष्कर पंचाग के सबसे पावन कार्तिक माह में धार्मिकनागरी पुष्कर में भोमिया परिवार(लाला इंटरनेशनल और जिम्मी इंटरनेशनल) की और से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है । गोपाल भोमिया और रामावतार भोमिया ने बताया कि आयोजन उनके पिता स्वर्गीय मदनलाल भोमिया और माता कमला देवी भोमिया की स्मृति में किया जा रहा है ।लाला इंटरनेशनल के सीएमडी कांतिकुमार उर्फ लाला ओर संजय ने बताया कि 10 नवम्बर को राम धाम से उनके नवनिर्मित आवास कृष्णा निवास तक भव्य शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा ।शोभायात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल होंगे ।पुष्कर सरोवर से पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा वापस कथास्थल पहुचेगी ।
माँ सरस्वती की कृपा से अल्पायु में ही पुष्कर सहित पूरे देश मे अपनी वाणी से लोगो को भागवत रूपी गंगा में स्नान कराने वाले नेमिषारण्य तीर्थ के बालसुक आशुतोष शास्त्री व्यासपीठ से भक्ति की सरिता बहाएंगे । छोटी से उम्र में उनकी पुष्कर में 11वी और पूरे देश मे 45 वी कथा है । भगवान लक्ष्मी नारायण की कृपा से श्री पुष्कर राज के आशीर्वाद से विश्व भर में ख्याति प्राप्त लाला इंटरनेशनल के सीएमडी कांति कुमार (लाला )ओर संजय अपने दादा और परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपने नव ग्रह प्रवेश के साथ भागवत कथा का आयोजन करवा कर भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं लाला संजय सदैव सेवाभावी रहे एवं सामाजिक कार्य में भी अग्रणी रहे हैं वे प्रतिवर्ष कार्तिक माह में साधु-संतों के सेवार्थ अनेक कार्य करते हैं और इस बार भी पवित्र कार्तिक मास में इस प्रकार की कथा का आयोजन करवा कर सभी को पुण्य में भागीदार बना रहे हैं और सभी से अनुरोध हैं किस कथा में आकर धर्म पुण्य लाभ ले 16 नवम्बर को कथा का समापन महा प्रसादी के साथ होगा जिसके अंतर्गत संपूर्ण पुष्कर के लिए ब्रह्म भोज का आयोजन होगा।


तीर्थ नगरी में दीपो का त्योहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी

तीर्थ नगरी पुष्कर में दीपो का त्योहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी इसके लिए पुष्कर वासी दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारियों में जुट गए हैं दीपावली और पुष्कर मेले के दिन नजदीक आने के साथ ही घरों और दुकानों के रंग रोशन साफ सफाई का कार्य लोगों ने शुरू कर दिया है तथा दशहरा के तुरंत बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों की रंग साफ सफाई के साथ रंग रोशन शुरू किया तो वहीं घरों में भी महिलाएं अब साफ सफाई में जुट गई है तथा घरों का रंग रौशन करना शुरू हो गया है चारों तरफ अभी सिर्फ दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारियों में लोग लग रखें है इस बार पानी की किल्लत के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी के टैंकर मंगा कर घरों दुकानों की साफ सफाई करनी पड़ रही है ।वही बाज़ारो में खरीदारी करने वालो की भीड़ भी नजर आने लग गई है।तथा कई जगह दुकानदारों ने अपने स्तर पर शानदार सजावट कर रखी है बाज़ारो में कपड़ो ज्वेलर्स आतिशबाजी ओर बर्तन वालो की दुकानों में खरीदारों की ज्यादा भीड़ नजर आ रही है।(PB)