बीकानेर। श्री पुष्टिकर सामुहिक सावा व्यवस्था समिति द्वारा स्व.श्री शंकरलाल जी हर्ष की स्मृति में पुष्करणा सावे के उपलक्ष्य में मोहता चौक प्रांगण में विष्णुरूपी दूल्हों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काबिना मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला, राजघराने के राजकुमारी सिद्धि कुमारी, संत लाल बाबा जी, पं.जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा थे।

arham-english-academy

संस्था अध्यक्ष ओंकारनाथ हर्ष ने बताया कि बीकाजी परिवार की ओर से प्रथम स्थान पर भैरूरतन पुरोहित व द्वितीय स्थान पर अजय जोशी को 11 हजार व 7100 राशि व शंकरलाल हर्ष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनार्दन कल्ला, शिवकुमार रंगा, मोहन सुराना, श्रीनारायण आचार्य, घनश्याम लखाणी, दिलीप जोशी, एस.एल.हर्ष, मदन पुरोहित, एन.डी.रंगा, चन्द्रशेखर जोशी, हीरालाल हर्ष, शैलेष हर्ष, अभिषेक हर्ष सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सन्त लालबाबा जी ने कहा कि एक ही परिसर अगर सामुहिक विवाह किए जाए तो भोजन की व्यवस्था मैं स्वयं करने के लिए तैयार हूं। डॉ.बी.डी.कल्ला ने सभी विष्णुरूपी दूल्हों को शुभकामनाएं दी और इस परम्परा को जीवित रखने की बात कही। संस्था द्वारा अन्त में सुश्री सिद्धि कुमारी का दुपट्टा व स्मृति चिह्न देकर अभिनन्दन किया गया।

राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान द्वारा पुष्करणा ब्राह्मण सामूहिक सावा के दौरान आज मोहता चौक, जाटो जी मलाई वालो की दूकान के आगे बने मंच से निकलने वाली प्रथम, द्वितीय, तृतीय दूल्हे राजा की बारात के दूल्हों को संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप जोशी ने यादगार पल अलंकरण देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बाबूलाल, श्रीगोपाल, मांगीलाल, राजकुमार, कमल, धनू कल्ला, भूरसिंह, अशोक, दिनेश राजा, शंकर पुरोहित, नरेन्द्र आचार्य, गणेश पुरोहित उपस्थि रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष व ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया। अन्त में संस्था द्वारा प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

gyan vidhi PG college