जैसलमेर। राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत बाड़मेर न्यूज ट्रैक में एक माह पहले ही दे दिए थे।लम्बे समय से राजनीति से दूर रहे जैसलमेर के राजपरिवार ने जन सेवार्थ अगला विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा आज जवाहर निवास में आयोजित अहम बैठक में की।।राज परिवार की और से पूर्व महारानी  राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी जैसलमेर विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।

यह संशय बरकरार है कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी।अलबत्ता महारानी सा के चुनाव लडऩे की घोषणा का आम जन ने जोरदार स्वागत किया।लम्बे समय से जेसलमेर की जनता चाहती थी कि राजपरिवार राजनीति में सक्रिय हो।।कुछ माह से राजपरिवार के राजनीति में सक्रिय होने के संकेत मिले थे ।जिसमें पहले युवराज चैतन्यराज सिंह के चुनाव लडऩे की अटकलें लगाई जा रही थी।।बाद में यह तय हुआ कि राजनीति में महारानी सा सक्रिय रहेगी चुनाव लड़ेंगी।

आज जैसलमेर स्थापना दिवस पर जवाहर निवास में आयोजित बड़ा खाने से पहले जैसलमेर के विभिन अंचलों से आये समाज के लोगो के समक्ष महारानी सा ने अपनी इच्छा जाहिर की।।महारानी सा की इच्छा का सर्व सम्मति से सम्मान करते हुए सभी ने उन्हें सहयोग और समर्थन की घोषणा की। जेसलमेर की आम ओ आवाम भी सेवाभावी जनप्रतिनिधि की तलाश में थे।आम जन की अपेक्षाएं और आस्था राजपरिवार से जुड़ी थी।।जिसका सम्मान करते हुए महारानी सा ने चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी। जेसलमेर की राजनीति में यह टर्निंग पॉइंट है।।जेसलमेर रियासत के प्रति आज भी आम जन का विश्वास और आस्था है।

यह घोषणा उस वक़्त हुई जब अगले दिन राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जेसलमेर में राजस्थान गौरव यात्रा की आम सभा कर रही है। महारानी सा से चुनाव लडऩे की घोषणा से कई संभावित दावेदार सकते में आ गए।।अलबत्ता महारानी सा के चुनाव लडऩे की घोषणा का स्वागत ।(PB)