बीकानेर। रानी बाजार स्थित रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन में रेपिड़ फायर क्विज का आयोजन रखा गया जिसमें 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया । क्विज में सामान्य ज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे गये। केन्द्र निदेशक फूलचन्द बांठिया ने क्विज के महत्व एवं क्विज देने से होने वाले लाभों के बारे में अवगत करवाया तथा यह बताया कि रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधिया करवाता रहता है जिससे विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन निदेशक फूलचन्द बांठिया, काउन्सलर कृतिका बाहेती तथा लेब असिस्टेन्ट करण गौर ने किया। रेपिड़ फायर क्विज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को ईनाम देकर सम्मानित किया गया । इस क्विज में प्रथम ईनाम पुनीत सोनी़, द्वितीय ईनाम निकिता राखेचा एवं पूजा सैन को दिया गया ।