जयपुर । (अजय शर्मा) जयपुर में सिंधी कैंप के पास स्थित एक निजी होटल में राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी की एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के चुनाव उम्मीदवारों की प्रथम सूची आधिकारिक तौर पर जारी की गई। मीडिया को संबोधित करते हुए राजपा के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसेवकानंद उपाध्याय ने बताया कि राजपा राजस्थान में सभी सीटों पर पूरे दम खम के साथ प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी।

आज 49 चुनाव उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की गई व अंतिम सूची भी शीघ्र जारी की जावेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि राजपा राजस्थान में समान शिक्षा का अधिकार,भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार, युवाओं को रोजगार, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, नारी सम्मान व महिला सुरक्षा को ध्यान में रख सकारात्मक रूप से कार्य करेगी व ठोस निर्णय लेगी। इस अवसर पर राघव एस भट्ट को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया व जयराम देवासी,चंदाराम मीणा को प्रदेश कमेटी में लिया गया। इस अवसर पर नदबई विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र आर शर्मा,मनीष तिवाडी,नवीन उपाध्याय,महेश शर्मा आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।(PB)