OmExpress News / जयपुर / राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018 199 सीटों के लिए आज मतदान हुआ। राज्य में शाम 5 बजे तक 72.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पिछली बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस खाते में 21 सीटें आई थी। इस बार का चुनाव राज्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी या फिर एक बार फिर जनता वसुंधरा पर भरोसा जताएगी ये तो आने वाली 11 तारीख को ही पता चलेगा। Rajasthan Assembly Election

टाइम्स नाउ सी एन एक्स के मुताबिक भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है। चैनल ने राज्य में बीजेपी को 85 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं कांग्रेस को 105 सीटें और दो सीटें बीएसपी के खाते में जाने का अनुमान है । Rajasthan Assembly Election

ज़ी न्यूज़ महा एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है। चैनल के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 109 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं राज्य में बीजेपी को 80 सीटें मिलने का अनुमान। वहीं 9 सीटें अन्य के खाते में जाने का अनुमान है ।

आज तक एक्सिस के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है। चैनल के मुताबिक राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों में से 130 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान। वहीं बीजेपी को 63 सीटें मिलने का अनुमान है। 6 सीटे अन्य के खाते में जा सकती है। Rajasthan Assembly Election

रिपब्लिक जन की बात के मुताबिक राजस्थान में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने का अनुमान लगाया है। चैनल के मुताबिक बीजेपी को 93 सीटें मिलने का अनुमान है।वहीं चैनल ने राज्य में कांग्रेस को 91 सीटें मिलने का अनुमान बताया है। अन्य के खाते में 15 सीटे जाने की भविष्यवाणी की गई है।

न्यूज़ 24-पेस मीडिया के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 110 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 70-80 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। चैनल के मुताबिक 5-15 सीटे अन्य के खाते में जा सकती है। Rajasthan Assembly Election

इंडिया टीवी- नेता के मुताबिक भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है। चैनल ने राजस्थान में कांग्रेस को 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है वहीं बीजेपी के खाते में 80 सीटें जाने का दावा किया गया है। 7 सीटे अन्य के खाते में जा सकती है। ए बी पी लोकनीति-सीएसडीएस के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 101 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 83 सीटें मिलने की आशंका है ।

राजस्थान में अपने राजनीतिक भाग्य को आजमाने उतरे कुछ प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से, कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट टोंक से व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव मैदान में हैं । राज्य की रामगढ़ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन होने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है। Rajasthan Assembly Election

राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा चाक चौबंद किए गए। राज्य की पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व गुजरात से लगती सीमाओं पर कड़ी नाकेबंदी की गई। मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने का जिम्मा 1,44,941 जवानों पर रहा जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां शामिल रहीं। राज्य में कुल 387 नाके और चेक पोस्ट बनाए गए थे।