OmExpress News / बीकानेर / कल हुए जयपुर में भव्य राजस्थानी ऑइकॉनिक फिल्म अवार्ड 2018 के मुख्य विशेष अतिथि लेखक निर्माता एवं निर्देशक राजकुमार आर पाण्डे ने कहाँ कि किसी भी क्षेत्रीय भाषा के विस्तार की बुनियाद उनकी अच्छी रीजनल फिल्में ही होती है । आयोजक मनिष के योगी ने बताया की लक्की फिल्म फैक्ट्री , युनिक इन्टरनेमेन्ट व जाग्रति वैलफेयर फाउण्डेशन द्वारा जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हुए अवार्ड समारोह में आए भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े निर्माता एवं निर्देशक श्री पाण्डे ने कहाँ की राजस्थान में तो कल्चर की रिचनेस, भाषा, किले हवेलियाँ व लोकेशन ,और यहाँ के लोगगीत व संगीत दुनियां में कोई मुकाबला नहीं कर सकता । Rajasthani Movie Maa

ऐसे में यहाँ की राज्य सरकार मदद करें तो राजस्थानी लोगों का डंका दुनिया के चारों और बजता है वैसे ही यहाँ के राॅयलवुड सिनेमा का बज सकता है । कार्यक्रम का आगाज विधायक डा. महेश जोशी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । महाभारत के गुरू द्रोणाचार्य का अभिनय कर चूके मुम्बई से आए बाॅलीवुड एक्टर सुरेन्द्रपाल ने अपने अंदाज में बहुत से डाॅयलाग सुनाए एवं कई अवार्ड अपने हाथों से देकर आयुष्मान भव के साथ शुभकामनाएं दी।

ऑइकॉनिक अवार्ड में शामिल राजस्थान की 1942 से लेकर 2016 तक की कुछ 45 पुरानी फिल्मों को सलेक्ट किया गया तथा उन फिल्मों से जुड़े निर्माता एवं निर्देशक तथा कलाकारों को अवार्ड दिए गए साथ ही 2017 व 18 की रिलीज हुईं 9 फिल्मों को विभिन्न कैटिगरी में नोमिनेशन किया गया जिसमें हरेक कैटिगरी में अवार्ड दिए गए जिसमें सबसे बैस्ट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए समाज में जागरूकता हेतु सामाजिक पारिवारिक फिल्म माँ को 17/18 की बैस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया साथ ही मेथोलोजिक फिल्म नानीबाई को मायरो को दिया । Rajasthani Movie Maa

बीकानेर के योगेश को बैस्ट फिल्म डायरेक्टर , आसिफ को बैस्ट संगीतकार व युधिष्ठिर सिंह को बैस्ट खलनायक का मिला अवार्ड

बेस्ट हीरों राज जाँगिड फिल्म माँ , बेस्ट हीरोईन भानी सिंह फिल्म माँ , बैस्ट कोमेडियन रोल के लिए दीपक मीणा को फिल्म माँ के लिए , बैस्ट निगेटिव फिमेल विजयलक्ष्मी को फिल्म नानी बाई को मायरो, बेस्ट निगेटिव रोल युधिष्ठिर सिंह भाटी फिल्म माँ , बेस्ट डेब्यू हीरोईन राखी सपेरा फिल्म पक्की हीरोगिरी , सपोर्टिंग कैरेक्टर में उषा नागर को फिल्म माँ के लिए व बैस्ट निगेटिव रोल में सुरेन्द्रपाल को फिल्म नानी बाई को मायरो के लिए , बेस्ट हीरोईन नेहा जैन नानी बाई को मायरो , विशेष अवार्ड से श्रवण सागर को आयोजक राजकुमार अग्रवाल, मनिष के योगी व दीपक स्वामी ने निर्माता एवं निर्देशक राजकुमार आर पाण्डे से सम्मानित करवाया  Rajasthani Movie Maa

साथ ही बैस्ट फिल्म निर्देशन के लिए निर्देशक गोपालकृष्ण योगेश को फिल्म माँ के लिए अवार्ड दिया गया तथा मेथेलोजिक कैटिगरी में निर्देशन में राजेन्द्र गुप्ता को नानी बाई को मायरो के लिए दिया गया , आपाने तो बेटी बचानी है के लिए राजेन्द्रसिंह शेखावत को बैस्ट डेब्यू निर्देशक , सपोर्टिंग मेल रोल के लिए क्षितिज कुमार को फिल्म माँ , बैस्ट फिमेल सिंगर मधू भाट् फिल्म “लाडली” , व अनुराधा पोडवाल फिल्म नानी बाई को मायरो , मेल सिंगर रविन्द्र साठे फिल्म नानी बाई को मायरो , बैस्ट मेल सिंगर जावेद अली फिल्म माँ , बैस्ट ट्रेडिशनल फिल्म जयराम दादरसी के लिए प्रभुलाल मीणा

बैस्ट गीतकार रफीक राजस्थानी को फिल्म माँ के लिए तथा सुधाकर शर्मा को फिल्म नानीबाई को मायरों व पक्की हीरोगिरी तथा बैस्ट कैमरामैन बलजीत गोस्वामी फिल्म माँ , आपाने तो बेटी बचाणी है के लिए विकास सक्सेना , व बैस्ट संगीत का अवार्ड फिल्म माँ के लिए आसिफ चांदवानी को मिला , मोटिवेशनल के लिए कमाल रा भाईला व जाग्रति फिल्म को मिला अवार्ड, साथ ही स्पेशल अवार्ड राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा को दिया गया , इस अवार्ड सेरेमनी में विशेष अथिति के रूप में समाजसेवी जे डी माहेश्वरी, सीसीसीआई के अध्यक्ष सत्यवान पारीक ,

मिसेस इण्डिया स्वाति जाँगिड, काॅमेडी किंग मुरारीलाल पारीक , संगीतकार सतीश देहरा , फिल्म अभिनेता सचिन चोबे, रीफा की एम्बेसडर सानिया माखीजा , बाल कलाकार आर्यन प्रसाद व यश राजस्थानी , वरिष्ठ पत्रकार एम.डी. सोनी , मण्डावा से जितेन्द्रसिंह , राजेशकुमार जाँगिड , वरिष्ठ पत्रकार शिवराज गुर्जर , लोकेश मेनारिया , अनिल सैनी , दीपेन्द्रसिंह परमार , सोनल जाँगिड, संगीता सिंह , धर्मवीर जाँगिड , मीनाक्षी शर्मा, सर्विस टैक्स अधिकारी आर पी मीणा , दत्तात्रेय मेहता , रामेश्वर सोनी , अनिरुद्ध मंगल , नोरत सोलंकी , हेमंत सैन , रानू शर्मा , शत्रुघ्न पारीक, प्रिया सिंह , अर्जुन सुखवाल, पवन शर्मा , अशोक महावर, सुनिल पालडिया , उग्रसेन तंवर, आर्यन शर्मा, मनिष पारीक, हेमंत कुमावत , भवरसिंह शेखावत आदि कई सिनेमा से जुड़ी हस्तियों ने अवार्ड समारोह में बड चडकर हिस्सा लिया । समारोह का बेहतरीन संचालन एंकर उज्जवल पारीक व लक्की रारा ने किया ।