कोलकाता (सच्चिदानन्द परीक). श्री रामदेव बाल प्रचार सेवा समिति का षष्टम वार्षिकोत्सव रमा भवन में भव्य रुप से आयोजित हुआ. रामपीर रो हेलो नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में गायक मुन्ना व्यास ने बाबा की संगीतमय जीवन कथा सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया. पंकज व्यास व महेश चूरा ने मुन्ना व्यासजी का अच्छे संगीत के ज़रिये साथ देते हुए कथा के सभी प्रसंगों को प्रभावी बनाया. प्रधान अतिथि समाजसेवी स्वपन बर्मन, शंकरलाल व्यास, नारायणदास व्यास, उमेश पुरोहित, मनोज ओझा, श्याम भट्टड़, अशोक बिस्सा, पूनम रंगा सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी. इस अवसर पर संस्था ने बाबा के कथावाचक लक्ष्मीकांत “मुन्ना” व्यास को बाबा की जीवन गाथा को गाते हुए 30 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.


सूरज व्यास, रामकिशोर पटवारी, मयंक माहेश्वरी, शिव सोनकर, बरुण दमानी, आशीष जोधानी, राजकुमार जाजू, बसंत व्यास, आकाश आचार्या, प्रिया दमानी व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहें . बाल प्रचार समिति की ओर से सूरज व्यास ने बताया कि संस्था आगामी दिनों में रक्तदान शिविर, शिक्षा प्रोत्साहन जैसे अन्य सेवा मूलक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. क्योंकि स्वयं बाबा ने भी जीव कल्याण का प्रेरक संदेश अपने भक्तों को दिया है.