धरणीधर मैदान में भव्य रामलीला का मंचन, महाआरती का हुआ आयोजन
धरणीधर मैदान में भव्य रामलीला का मंचन, महाआरती का हुआ आयोजन

बीकानेर। श्री राम रामलीला समिती द्वारा धरणीधर खेल मैदान श्रीरामसर रोड पर पहली बार चल रही रामलीला के पहले दिन पंडित घनश्यामदास आचार्य के सानिध्य में 4016 सुत की बाटियों की ज्योत से भगवान श्री गणेश की महाआरती सोमदत्त आचार्य ने की उसके पश्चात रामलीला का विधिवत पूजन कर उद्धघाटन मुख्य अतिथि डॉ. नरेश गोयल अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी, वरिष्ठ अतिथि भंवरलाल बड़गुजर व विजय आचार्य गट्टू महाराज ने किया। समिति के अध्यक्ष डॉ. मेघराज आचार्य ने बताया 21 सितंबर से 30 सितम्बर तक चलने वाली रामलीला में लगभग 30 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। गुरुवार को नारद मोह और बेटा श्रवण कुमार की भरी की प्रस्तुतियां दीं गई। राजेश नारद मुनि, गोपाल सारस्वत विष्णु और महेंद्र कुमावत श्रवण के रूप में थे। तबले पर संगत मनोज भादाणी और आर्गन पर तरुण रामावत ने की । शुक्रवार को रामजन्म, तांडव वध का मंचन किया जायेगा । इस अवसर पर सुशील कुमार आचार्य, पेंटर धर्मा, किशोर कुमार आचार्य व कैलाश आचार्य सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन ओमप्रकाश दैया ने किया ।