पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्म चौक वह वराह घाट चौक में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा कल से ब्रह्म चौक में एंव वराह घाट चोक में भव्य रामलीला का शुभारंभ होगा तथा ब्रह्म चौक की रामलीला के अंतर्गत 12 अक्टूबर को कस्बे में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य राम बारात निकाली जाएगी जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा तथा 19 अक्टूबर को मेला मैदान में भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर ठाकुरप्रसाद पाराशर हरि गोपाल उर्फ हरि भाई के जी सर बैधनाथ के जी सर जितेंद्र पाराशर राजकुमार पाराशर उमेश बोहरा हेमन्त रायता रेशु पाराशर अनिल सर लखन पाराशर धनंजय पाराशर भानु पाराशर योगेश पाराशर गौतम जावला बजरंग पाराशर गोविंद पाराशर दीपक उर्फ जैकपॉट अंकित पाराशर राजन सुरेंद्र पाराशर दामोदर पाराशर रमाकांत पाराशर सहित कई लोग तैयारियों में जुट रखे है। तो वही वराह घाट चौक की रामलीला की तैयारियों के लिए श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ के सुरेंद्र राजोरिया श्री कुमार विजय डोळ्या मौसम शर्मा शशिकांत शर्मा टी नारायण अरुण राजोरिया नवीन महर्षि योगेश गौतम सत्य प्रकाश कैलाश रेनबो सुनील चिंकू रवि अमित पवन सहित कई लोग जुट चुके है।

नवरात्र एवं डांडिया की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू

तीर्थ नगरी पुष्कर में नवरात्रा स्थापना के साथ ही कल से भक्त माता की भक्ति में डूब जाएंगे और 9 दिनों तक माता के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी नवरात्रा स्थापना से पूर्व माता के मंदिरों में अभी से तैयारी शुरू हो गई तथा मंदिरों की विशेष सजावट कर माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा वह 9 दिनों तक माता के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा इसके अलावा नवरात्रा के अवसर पर विभिन्न जगहों पर डांडिया महोत्सव काभी आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है वहीं प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुष्कर नाला नाला में नव दुर्गा मंडल की तरफ से किया जाएगा डांडिया महोत्सव को लेकर नवदुर्गा नवयुवक मंडल जमनी कुंड रोड़ पुष्कर नाला क्षेत्र की बैठक रखी गई जिसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शारदीय नवरात्रि महाउत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया तथा इसके लिये कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सरक्षक विनोद महावर, हरिशंकरचौहान,पुष्कर नारायणभाटी प्रवक्ता भगवती प्रसाद टाँक व एक बार फिर से 14 वी बार अध्यक्ष बबलू महावर व कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर कुँवाल मनाया गया उपाध्यक्ष पवन महावर,टीकम चौहान नोरत सामरिया,गुलाबचंद पालडिय़ा,सागरसामरिया महामंत्री अशोक चौहान,नवीन दगदी,अर्जुन तु्डवाल,राजू सामरिया,अशोकमहावर,कन्हैया कुँवाल सांस्क्रतिकमंत्री ,रवि सांखला, गणेश तुण्डवाल, सुनील सिंगोदिया,अनुज सामरिया, प्रचारमन्त्री दिनेश,सेठु महावर, संदीप,गोविंद, नाथू,गज्जू,,रवि शर्मा,संदीप,को मनोनीत किया गया।

शारदीय नवरात्र कल से सजेगा माता का दरबार

तीर्थ नगरी पुष्कर में कल से शारदीय नवरात्रा का आगाज होगा ।घटस्थापना के साथ शक्तिपीठों में माता का दरबार सजाया जाएगा चामुंडा माता मंदिर कालका माता मंदिर धनोप माता मंदिर जोगणिया धाम सहित विभिन्न माताओं के मंदिरों में कल से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तो वही माताओं के मंदिरों में कल से भक्त नो दिनों तक नवरात्रा स्थापना के साथ ही भक्ति में डूब जाएंगे और शारदीय नवरात्र के अवसर पर माताओं के मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी इस अवसर पर विभिन्न माताओ के मन्दिरो की विशेष सजावट की गई है कल अलसुबह से भक्तो द्वारा माता की पूजा अर्चना सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिला लेपटॉप

जिले में प्रथम रही प्रीति मीणा हुई पद्माक्षी अवार्ड से सम्मानित , जीता 1 लाख रुपये और स्कूटी का अवार्ड । स्कूल की 21 छात्राओं ने लैपटॉप और 17 छात्राओं ने जीता गार्गी पुरुस्कार तीर्थ नगरी पुष्कर में आज राजकीय बालिका स्कूल में पावर ऑफ नेशन की उपसंपादक। शीतल भट्ट के मुख्यातिथि में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को लेपटॉप वितरण किया गया। आज राजस्थान सरकार की योजना के तहत लेपटॉप और गार्गी पुरुस्कारों का वितरण किया गया । इस अवसर पर होनहार छात्रा अनुष्का भट्ट सहित 21 छात्राओ को शीतल भट्ट एंव संस्था प्रधान डॉ. राज श्री शर्मा द्वारा लेपटॉप दिया गया।

अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी

तीर्थ नगरी पुष्कर में कल अग्रसेन जयंती के अवसर पर भगवान अग्रसेन की भव्य सवारी कस्बे में निकाली जाएगी अग्रवाल समाज की हुई बैठक में इस बार अग्रसेन जयंती प्रतिवर्ष की बातें इस वर्ष भी उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया अग्रवाल समाज में होने वाले विवाह व धार्मिक अन्य कोई भी कार्यक्रम में 31 आइटम से अधिक नहीं बनाए जाएंगे व समाज के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सीए चिकित्सक बनने वालो का सम्मान किया जाएगा कल सवारी कृष्ण भवन से रवाना होगी जो नवरतन होटल तक आएगी सवारी शाम को 4:00 बजे से निकाली जाएगी यह जानकारी कमल किशोर अग्रवाल ने दी।

संसदीय सचिव ने किया पूर्वजो को याद

धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप धार्मिकनगरी पुष्कर के पवित्र सरोवर में श्राद पक्ष के अंतिम दिन अमावस्या को सैकड़ो श्रदालुओ ने अपने पूर्वजो के पिंडदान कर उनकी आत्मा शांति की कामना की । वही संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक सुरेशसिंह रावत ने भी सरोवर के सप्तऋषि घाट पर अपने सभी पूर्वजो की आत्मा शांति के लिए उनके पिंडदान किये ।पंडित दिनेश रायता ने बताया कि पूर्वजो के श्राद करने से घर मे समृद्वि और खुशहाली आती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती है ।हालांकि रावत ने इस विषय मे कोई भी टिप्पणी नही की और वे हर साल यह कर्म करते आये है लेकिन अब जब चुनाव है तो नेताओ की हर गतिविधि लोगो की चर्चा का विषय बनना लाजमी है ।कुछ लोगो का मानना है भाजपा आलाकमान इस बार बड़े स्तर पर टिकट में बदलाव के मूड में है और रावत को भी अभी तक हरी झंडी नही मिली है और वे भी अपने टिकिट को लेकर आशंकित है इसलिए उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर अपने पूर्वजो से टिकिट में आ रही बाधाओं को दूर करने की कामना की है ।वही कुछ लोगो का मानना है कि रावत अपने टिकिट को लेकर तो आश्वस्त द्घष् है लेकिन जीत आसान नही लग रही इसलिए अपनी जीत की कामना के साथ पूर्वजो के पिंडदान किये है ।अब जब तक चुनाव नही होते तब तक नेता भले ही बुरा माने या भला पब्लिक तो उनकी हर गतिविधि और बयान का अपने तरीके से अर्थ निकालेगी ।रावत को सप्तऋषि घाट पर उनके पुश्तेनी पुरोहित पंडित नरेश रायता, दिनेश रायता के सानिध्य में पंडित कमल नयन दाधीच ने कर्म करवाया ।

ग्रामीण रुद्र 11 व ग्रामीण वाररिर्स की शानदार जीत

मेला मैदान चल रही ग्रामीण प्रीमियर लीग 2018 के आज के पहले मुकाबले में ग्रामीण रुद्र 11 ने ग्रामीण लॉयन्स को 5 विकेटों से हराया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रामीण लॉयन्स ने मुकेश देवड़ा के ताबड़तोड़ 40 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकिट पर 72 रनों का स्कोर खड़ा किया। ग्रामीण रुद्र 11 की औऱ से हेमेन्द्र सिंह और गोविंद सेन ने 2-2 विकिट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रामीण रुद्र 11 ने प्रभु सिंह के नाबाद 30 और कप्तान दीपक गोयर के 20 रनों की बदौलत 12 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ग्रामीण रुद्र 11 के प्रभु सिंह को ऑलराउंडर प्रदशर्न के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में ग्रामीण वाररिर्स ने ग्रामीण शूटिंग स्टार को 39 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रामीण वाररिर्स ने संदीप पाराशर के 27,राजेन्द्र सिंह के 20 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकिट पर 104 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रामीण शूटिंग स्टार की टीम कप्तान भरत तिवाड़ी ओर रामेश्वर सतरावला की घातक गेंदबाजी के आगे विशाल वर्मा के 18 रनों की बदौलत 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। ग्रामीण वाररिर्स के कप्तान को भरत तिवाड़ी को ऑलराउंडर प्रदशर्न के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। कल का पहला मैच ग्रुप की ग्रामीण पैंथर्स ङ्क/स् ग्रामीण रुद्र 11 ओर दूसरा मैच ग्रुप ्र की ग्रामीण लेपर्ड ङ्क/स् ग्रामीण ब्लास्टर के बीच होगा।

श्री सांवरलाल ऑस्टियोपेथी सेंटर पुष्कर अजमेर की शान

जोधपुर के सुप्रसिध्द डॉ गोवर्धनलाल पाराशर जो की चन्द मिनटों में हर दर्द को गायब कर देते है तथा देश विदेशों में नाम कमा चुके कई अवार्डों से नवाज चुके तथा कई दिग्गज राजनेताओं फिल्मी कलाकारों के उपचार कर चुके अब उनके भांजे राकेश पाराशर (रिंकू काला) ओर मोहित काला धीरे धीरे पुष्कर अजमेर की शान बनते जा रहे है प्रतिदिन अजमेर ओर पुष्कर में देश के विभिन्न राज्यो से सेकड़ो लोग अपना इलाज करवाने पहुंच रहे है माइग्रेन सरवाइकल पेन फ्रोजन सोल्डर टेनिस एल्बो स्लिप डिस्क साइटिका घुटने सम्बन्धी रोग प्लेट फुट सेरेवल पार्सी हाथ पांव में कम्पन इन्रकोलाईजन स्पोडलाइटिस शरीर का कोई भी दर्द का तुरन्त इलाज अजमेर में सोमवार से शनिवार टास्क 13/26 रोजमेल प्रेस भगवान गंज चौराहा गौतम नगर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अपनी सेवाएं दे रहे है तो पुष्कर में सोमवार से शनिवार तक माहेश्वरी भवन के पीछे वाले गेट के सामने वैष्णव मन्दिर के पास बड़ी बस्ती में रात्रि 8.30 बजे से 10 बजे तक एंव रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक अपनी सेवाएं दे रहे है।(PB)