बीकानेर। गोगागेट बाहर स्थित ऋग्वेदी ब्राह्मण गायत्री मन्दिर में राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा राजस्थान द्वारा संस्था के संरक्षक जोधपुर निवासी धर्मदास शर्मा द्वारा प्रकाशित समाज की गोत्रावली फोल्डर का विमोचन मन्दिर के संस्थापक पं.बंशीलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

सभा के प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री पं गायत्रीप्रसाद शर्मा ने वर्तमान समय मे फोल्डर की आवश्यकताओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे समाज बन्धुओं को अपने ऋषि गोत्र, कुलदेवी, नख, प्रवर, शाखा तथा वेद आदि का ज्ञान होगा। प्रकाशक धर्मदास शर्मा ने युवाओं को समाज हित में आगे आकर रूढि़वाद को खत्म करने व सत्य की जानकारी समाज मे देने की प्रेरणा दी।

संस्थान के मुख्य संरक्षक पं बंशीलाल जी शर्मा ने समाज के इतिहास के विषय मे बताते हुवे कहा कि रांकावत मूलत: महाराष्ट्र के देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण है जो कि राका नाम की शाखा के कारण राकापति या रांकावत ब्राह्मण कहलाये। कार्यक्रम में संस्थान के वेद प्रकाश शर्मा, नारायण शर्मा, विकास स्वामी, दिनेश भैरुटीया, ओमप्रकाश ऋग्वेदी, ऋग्वेद शर्मा तथा पं यज्ञप्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।