नई खेल नीति से मिला युवाओं को प्रोत्साहन : मनोहर लाल

हर्षित सैनी /  हरियाणा सरकार की नई खेल नीति से प्रदेश के युवाओं को खेलों के प्रति भरपूर प्रोत्साहन मिला है। नई खेल नीति में होनहार खिलाड़ियों को नकद ईनाम के साथ-साथ नौकरी देने की व्यवस्था की गई है। इसी का परिणाम है कि हरियाणा देश भर में खेलों के हब के रूप में विकसित हुआ है। Rohtak News

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों ने मैडल जीत कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में खेलों व मानव विकास की सुविधाओं में इजाफा करते हुए लगभग 15 करोड़ रूपये की लागत तैयार होने वाले तीन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों व उपस्थित खिलाड़ियों को नव वर्ष शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की युवा शक्ति खेलों व अन्य क्षेत्रों में अपना कौशल विकास कर आगे बढ़े। भारत की युवा शक्ति 21 वीं शताब्दी में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखती है। युवा शक्ति सकारात्मक व रचनात्मक सोच के साथ खेल, शिक्षा, कौशल विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए समाज व देश निर्माण अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं।

सीएम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए पिछले चार वर्ष के दौरान 8363 होनहार खिलाड़ियों को 242 करोड़ रूपये की धनराशि बतौर ईनाम वितरित की है। प्रदेश के 17 होनहार खिलाड़ियों को कोच नियुक्त किया गया है। जल्द ही 45 अन्य होनहार खिलाड़ियों को कोच की नियुक्ति दे दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गांवों में दो एकड़ में खेल व्यायशालाएं खोली जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए सक्षम योजना लागू की है। योजना के तहत 100 घंटे की कार्य की गारंटी के साथ 9 हजार रूपये प्रतिमाह भत्ता देने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश भर में सक्षम योजना के तहत लगभग 45 हजार युवाओं को रोजगार परक बनाया गया है।

सीएम ने कहा कि हम प्रजातांत्रिक मूल्यों में विश्वास करते हैं इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार ने छात्र संघ के चुनाव करवाएं। पिछले 22 वर्षो से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए थे। हम चाहते हैं कि शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ चुनाव जीतकर आए छात्र नेता सकारात्मक उर्जा के साथ बेहतर कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे नामी गिरामी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें पूर्व ओलम्पियन हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद, जितेंद्र कुमार, योगेश्वर दत्त, ओमबीर, धर्मेद्र दलाल, संजय सिंह, मंजीत छिल्लर, प्रीतम ठाकरान, ममता खरब, सुमिता मल्हान, रामहेर सिंह व अमित पंघाल शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से मदवि प्रोत्साहन परिषद को 51 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एमडीयू में एस्ट्रो टर्फ हॉकी फील्ड की आधारशिला हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र एवं ओलम्पियन अशोक ध्यानचंद की उपस्थिति में रखी। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया और आजादी के आंदोलन में युवाओं को देश भक्ति के प्रति जागृत किया।

 

उन्होंने बताया कि एमडीयू क्रिकेट पैवेलियन की आधारशिला रखी, जिस पर लगभग 6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। मुख्यमंत्री इसके अतिरिक्त लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मानव संसाधन केंद्र की आधारशिला भी रखी।

एमडीयू के उपकुलपति डॉ. बिजेंद्र कुमार पूनिया ने विश्वविद्यालय के खेलों की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए सीएम व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर एडीसी अजय कुमार, एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा, सीटीएम महेंद्रपाल, एसडीएम राकेश कुमार, कुल सचिव प्रो. गुलशन तनेजा, डॉ. गुरदीप सिंह, खेल निदेशक देवेंद्र ढुल, रणबीर गुलिया, अजय बसंल, रमेश भाटिया, अजय खुंडिया, जोगेंद्र सैनी, गुलशन दुआ, राजू सहगल के अलावा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, एमडीयू स्टॉफ और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

नरेश मलिक के निधन पर व्यक्त किया शोक – Rohtak News

हर्षित सैनी / मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नरेश मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री नरेश मलिक के सांपला स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रमेश भाटिया, रमेश मलिक, नगर पालिका के चेयरमैन सुधीर ओल्याण व जोगेंद्र सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।

गौ उपचार केंद्र में विधायक कौशिक ने यज्ञ में डाली पूर्णाहुति – Rohtak News

सन्तोष सैनी / बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सभी देवी देवताओं का वास गौ माता में होता है। ऐसे में सामाजिक रूप से सभी को मिलजुल कर गौ सेवा के प्रति अपना धर्म निभाना चाहिए। विधायक ने रविवार को गांव नूना माजरा स्थित गौ उपचार केंद्र में यज्ञ में पूर्णाहूति डाली और गौ सेवा करते हुए सार्थक संदेश दिया। गौ उपचार केंद्र में विधायक का समिति की ओर से स्वागत किया गया।

कौशिक ने गौ उपचार केंद्र में यज्ञ में आहूति डालते हुए कहा कि यज्ञ की सार्थकता वातावरण की शुद्धता के साथ है। उन्होंने गौ सेवा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को वातावरण शुद्धता के लिए तथा आत्मिक शांति के लिए यज्ञ में अवश्य भागीदार बनना चाहिए।
उन्होंने गौ उपचार केंद्र द्वारा गौ सेवा के प्रति निभाए जा रहे दायित्व की सराहना की।

उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक गौ दान करते हुए गौ सेवा करें ताकि गौधन संरक्षण बेहतर ढंग से हो। उन्होंने केंद्र संचालकों को हर संभव सहयोग दिया जाने का विश्वास दिलाया।

उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण गौ संर्वधन के रूप में सरकार की ओर से गौ सेवा करते हुए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र को दो लाख रुपए की आर्थिक सहयोग राशि देने की घोषणा की।

इस मौके पर कैप्टन राम सिंह दलाल, कृष्ण चंद्र, दिनेश शेखावत, ललित बराही, नरेश गौड़, निक्कू शर्मा, लाला यादव व राधे श्याम काबरा सहित अन्य गौ भक्त मौजूद रहे।

उपलब्धियों भरा रहा साल 2018 : झज्जर जिला प्रशासन ने निभाई नैतिक व सामाजिक जिम्मेवारी

सन्तोष सैनी / झज्जर जिलावासियों के लिए साल 2018 आधारभूत विकासात्मक बदलाव भरा रहा है। सामाजिक सहभागिता भी प्रशासन की ओर से बखूबी निभाई गई है। उपायुक्त सोनल गोयल के नेतृत्व में झज्जर जिला ने इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम की और जिले में क्रियांवित प्रोजेक्ट दूसरों के लिए अनुकरणीय भी बने हैं।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि प्रशासनिक व आमजन की सहभागिता का ही परिणाम है कि सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए जनभावनाओं के अनुरूप कार्य किए गए। बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करते हुए झज्जर जिला सक्षम घोषित हुआ है, जो कि इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उपायुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में उमंग एक पहल-प्रोजेक्ट शुरू किया गया, जिसके तहत किशोर लड़कियों को नि:शुल्क नैपकिन पेड वितरित किए गए। एसएसए, एचएसआरएलएम और महिला बाल विकास विभागों के बीच एक अभिसरण पहल की गई, जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सैनेटरी नैपकिन को जनवरी 2018 से एसएसए इनोवेशन फंड का उपयोग करने वाले सरकारी स्कूलों में किशोर लड़कियों के बीच वितरित किया जा रहा है।

इसके साथ ही सांझी मदद मुहिम को शुरू किया गया है, जिसके तहत बड़े पैमाने पर अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, सिविल सोसाइटी संगठनों, सार्वजनिक लोगों द्वारा बाल भवन परिसर में जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी सामान उपलब्ध कराया गया। जिसको समयानुसार जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद के तहत शुरू की गई सांझी मुहिम के लिए बहादुरगढ़ व झज्जर बाल भवन में संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। जनवरी 2018 में इस मुहिम को लांच किया गया और प्रयासों के माध्यम से 5500 से अधिक लाभार्थियों तक जरूरत का सामान पहुंचाया गया है। केरल बाढ़ राहत के दौरान विशेष मुहिम सांझी मदद के संग्रहण केंद्रों से जिले भर में राहत सामग्री एकत्र की गई और केरल के लिएराहत सामग्री के 4 ट्रकों को भेजा गया।

सोनल गोयल ने बताया कि जिला झज्जर से योगदान के रूप में केरलवासियों के लिए लगभग 90 लाख रुपए एकत्र किए गए और केरल रिलीफ फंड में स्थानांतरित किए गए। झज्जर जिले ने जनवरी 2018 से राहगीरी: अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम के आयोजन की पहल की। झज्जर से हुई इस सार्थक पहल के बाद पूरे प्रदेश में राहगीरी कार्यक्रम को सीएम घोषणाओं में से एक बनाया गया।

उपायुक्त ने सरकारी विभागीय गतिविधियों की कार्यकुशलता को एक प्रोत्साहन देने का सार्थक कदम उठाया। स्टार डिपार्टमेंट अवार्ड अच्छा प्रदर्शन करने वाले विभागों को जिला प्रशासन के प्रयासों को प्रोत्साहित करने, नवीन कार्यों को करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित करने और जिला प्रशासन के प्रति स्वामित्व की भावना पैदा करने के लिए एक अनूठी पहल की गई है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एक आवेदन पत्र तैयार किया गया है और विभागों को 3 श्रेणियों बुनियादी ढांचा विकास, सामाजिक विकास और सामुदायिक सहभागिता, एकीकृत आर्थिक विकास में वर्गीकृत किया गया है। योजनाओं के क्रियांवयन कार्यालय प्रबंधन, नवाचार आदि में विभागों के प्रदर्शन से संबंधित पैरामीटर को शामिल किया गया है। पुरस्कार त्रै-मासिक आधार पर दिए जा रहे हैं।

सोनल गोयल ने बताया कि यूनिसेफ -4 घटकों के सहयोग से रोहतक और झज्जर में जागृति प्रोजेक्ट को शुरू किया। यह परियोजना महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षित गतिशीलता को कम करने पर ध्यान केंद्रित करती है। लैंगिक असमानता को दूर करने का यह कदम निश्चित तौर पर सामाजिक बदलाव में सहयोगी है। मुख्यमंत्री द्वारा जिले में परियोजना का शुभारंभ किया गया।

इसी प्रकार इस साल दिशा प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण, रोजगार और उद्यमिता कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए यूएनडीपी और जिला झज्जर के बीच एक सहयोग तैयार किया गया जिसके तहत हस्तक्षेप के तीन क्षेत्र रखे गए हैंं। सामाजिक बदलाव के साथ ही जनसुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए प्रशासनिक शिविर भी जिले के ग्रामीण परिवेश में लगाए गए।

प्रशासन की ओर से जनता दरबार का उपयोग गांव की महिलाओं और लोगों के लिए गतिविधियां आयोजित करने के लिए भी किया गया है। साथ ही संवाद चौपाल के जरिए सोच-पे दस्तक दी गई जिसके चलते कुपथाओं के विरूद्ध एकजुट होने के लिए उपायुक्त ने प्रेरित किया। सामाजिक विकास के लिए लोगों की मानसिकता बदलना अत्यावश्यक है।

आमजन तक प्रशासन की गतिविधियों को सांझा करने के लिए झज्जर दर्पण का शुभारंभ विगत 21 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया। यह जिला प्रशासन की मासिक गतिविधियों को प्रदर्शित करता है। इसका उद्देश्य नागरिकों को सही जानकारी प्रदान करके सूचना के अंतर को कम करना है और विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी को भी सांझा करना है।

उन्होंने बताया कि इस साल शहरी सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट आर्ट के तहत झज्जर शहर में सरकारी इमारतों पर स्ट्रीट आर्ट वॉल पेंटिंग की गई। यह सार्वजनिक स्थानों की देखभाल करने के लिए नागरिकों को जिम्मेदारी की भावना देने के साथ-साथ स्वच्छ भारत के संदेशों को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है।

डीसी ने कहा कि झज्जर जिला सक्षम जिला घोषित किया गया है। सक्षम हरियाणा पहल का उद्देश्य ग्रेड स्तर की योग्यता का आंकलन करना है और ग्रेड 3, 5 पर छात्रों के समग्र सीखने का आंकलन करना है। अब झज्जर जिला सक्षम प्लस की ओर अग्रसर है।

एमडीयू स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया 8-9 जनवरी की हड़ताल में शामिल होगी : सुरेन्द्र

अनूप कुमार सैनी / एमडीयू स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई.) की जिला कमेटी ने आज 49वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान (एस.एफ.आई) के इतिहास पर चर्चा की, जिसके मुख्य वक्ता एस.एफ.आई. के राज्य सचिव सुरेंद्र रहे। चर्चा के दौरान 8-9 जनवरी की हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया गया।
स्थापना दिवस पर चर्चा के दौरान अपने विचार रखते हुए राज्य सचिव सुरेंद्र ने बताया कि एसएफआई की शुरुआत 30 दिसंबर, 1970 को केरला के त्रिवेंद्रम पुरम शहर से हुई थे। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद छात्र संगठनों का मानना था कि अब हमारे देश से अंग्रेजों का राज हट चुका है तो अब हमें संगठन बनाने की जरूरत नहीं है परंतु देश को आजाद होने के साथ ही देश के सामने बेरोजगारी, अशिक्षा, जातिवाद तथा धार्मिक कर्मकांड ने हमारे देश के को को अंदर से खत्म करना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से संगठन की आवश्यकता महसूस हुई।
एस.एफ.आई. हमारे देश में अनेकों छोटे-छोटे संगठन उत्पन्न हुए, जो अपने स्तर पर समाज सुधार के साथ-साथ अशिक्षा और बेरोजगारी पर काम कर रहे थे परंतु उस समय की सरकारों ने शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण आज हमारे देश में शिक्षा की मामले काफी पीछे है।
विभिन्न राज्यों में जो छोटे-छोटे संगठन बने, उन्होंने एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन बनाने की योजना बनाई। उसके बाद इस सत्र में सैंकड़ों क्षेत्रीय संगठन की एक संयुक्त कंवेंशन बुलाई गई इस कंवेंशन में यह तय किया गया कि जिन संगठनों ने इस कंवेंशन में भाग लिया है।
उन्होंने कहा कि उन सब संगठनों की राष्ट्रीय स्तर की इकाई स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया ने सफाई होगी। एसएफआई से उन दिनों अनेकों छोटे-छोटे संगठनों ने संबंधित थे, जो एक समय के बाद एसएफआई के रूप में कार्य करने लगे।
जिला सचिव ने बताया कि अगर हम हरियाणा की बात करें तो हरियाणा के अंदर भी कई छोटे-छोटे छात्र संगठन काम कर रहे थे। जिसमें से प्रमुख रूप से हरियाणा स्टूडेंट यूनियन हरियाणा के अंदर कार्यरत थी, जो बाद में स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया का रूप धारण कर लिया।
सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि चर्चा के दौरान देश-प्रदेश की किसान मजदूर और कर्मचारी वर्ग का 8-9 जनवरी को होने वाली ऐतिहासिक हड़ताल का समर्थन किया और हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
स्थापना दिवस के चर्चा समूह में मुख्य रूप से राज्य सचिवमंडल सदस्य अर्जुन, जिला अध्यक्ष मीनाक्षी, मदवि  अध्यक्ष अंजू, नेकीराम कॉलेज प्रधान गुरदीप आजाद, नेकीराम कॉलेज सचिव मोहित, काजल, अनीता, सरिता, प्रशांत, राहुल, सचिन, सुमित, नितिन, राहुल, अमित आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

ग्रैंड विंटर कार्निवाल के 5वें दिन लगा हरियाणवी कलाकारों का जमावड़ा

हर्षित सैनी / कलाकार हमें हमारी संस्कृति से जोड़े रखता है। आज की तनाव भरी जिंदगी में जहां हर एक आदमी तनावग्रस्त है, उस तनाव को भूलकर अपना समय हंसी-खुशी बिताने में सांस्कृतिक गतिविधियां एक सटीक व कारगर उपाय हैं। जिनके सहयोग व आदमी अपने तनाव को भूलकर हंसी-खुशी अपना समय व्यतीत कर सकता है तथा इन गतिविधियों से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा हमें नए जोश के साथ कार्य करने की प्रेरणा व हौंसला प्रदान करती है।
यह शब्द आज स्थानीय सेक्टर-3 स्थित स्काईटेक मॉल में चल रहे ग्रैंड विंटर कार्निवाल के पांचवें दिन मुख्य अतिथि लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाईल व इंटरनेट के चलते विदेशी संस्कृति से तो रूबरू हो रहे हैं लेकिन अपनी लोक कलाओं से दूर होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि इन लोक कलाओं को जीवित रखने में ग्रैंड विंटर कार्निवाल जैसे आयोजन संजीवनी बूटी का काम करते हैं। इन आयोजनों से जहां बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलती है, वहीं युवा पीढ़ी तक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संस्कृति को सहेज कर रखने में भी सहायता मिलती है।
उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका खुशी मलिक का धन्यवाद करते हुए कहा कि संस्कृति को बचाने में उनकी अहम भूमिका के लिए आने वाली पीढिय़ां हमेशा उन्हें याद रखेंगी तथा वे उम्मीद करते हैं कि खुशी मलिक व उनकी टीम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। जिसके प्रति उत्तर में खुशी मलिक ने अपनी पूरी टीम की तरफ से मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया कि भविष्य में लोक कलाकारों के साथ मिलकर समय-समय पर हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे भारत वर्ष में संस्कृति को बचाने के लिए वे ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेंगी।
आज के कार्यक्रम में नरवाना से आए कलाकार डॉ. अमित ने ‘नी मैं यार नू मनावां सोणे यार नू’ गाकर दर्शकों को भावुक कर दिया तथा दूसरे गाने ‘तू घणी भूरी लागै सै बैरण फौजण बणके’ गाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं पविंद्र व शालू की जोड़ी ने ‘मेरे पाछै पाछै आवण का भला कौण सा मतलब तेरा सै’ गाकर देवर-भाभी की चुहलबाजियों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करके खूब वाह-वाही लूटी।
वहीं छात्रा गुंजन ने ‘मेरा बावण गज का घाघरा जब घूमया मेले मैं’ पर नृत्य करके हरियाणवी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। वहीं छात्रा सृष्टि ने ‘मां मैं जीना चाहती हूं’ कविता सुनाकर लोगों को बेटी बचाने के लिए प्रेरित किया।
खुशी मलिक ने बताया कि उचाना से आये कलाकार सुनील उचाना ने ‘जोबन भरा कटोरा गोरी छलकै सै’ गाकर हरियाणवी पॉप के दर्शन करवाये। वहीं हरकेश चावरिया व शालू ने ‘चन्द्रमा सी शान’ पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। एम.सी. उचानिया व सोनिया गर्ग की टीम ने ‘तेरे घर के छोरे टोहवैं सैं मेरा भी फार्म भर ले रे’ गाकर सोशल मीडिया पर कटाक्ष किया।
करनाल से आए कलाकार रोहतास दक्षणिया ने ‘लोगों की नजर में स्टार कलाकार, मैंने देखा ना स्टार मेरे बापू वरगा’ गीत के द्वारा जीवन में मां-बाप की अहमियत को दर्शाया। वहीं पविंद्र, सोनू नेहरा, शालू, डॉ. अमित ने मिलकर ‘बहू काले की’ पर जमकर नृत्य किया। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

नए साल पर साइक्लिंग करेंगे इको राइडर्स क्लब के सदस्य

हर्षित सैनी /  नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को इको राइडर्स क्लब की ओर से शहर में साइक्लिंग की जाएगी। इसके जरिए एक ओर जहां साइक्लिंग को बढ़ावा दिया जाएगा, वहीं यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जाएगी। यह जानकारी क्लब के प्रधान अभय नारायण फौगाट व प्रवक्ता प्रवीन गहलावत ने दी।
इको राइडर्स क्लब से जुड़े साइक्लिस्ट 1 जनवरी को शाम 4 बजे डी पार्क के सामने एकत्रित होंगे। सर्वप्रथम अभय नारायण फौगाट साइक्लिंग से जुड़ी अहम जानकारी सांझा करेंगे। इसके बाद सभी सदस्य मेडिकल मोड, एमडीयू कैंपस होते हुए दिल्ली बाईपास पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वहां से शीला बाईपास चौक, सोनीपत स्टैंड, अंबेडकर चौक, छोटूराम चौक होते हुए मानसरोवर पार्क के सामने पहुंचे। पार्क के सामने साइक्लिंग को बढ़ावा देने को लेकर संदेश दिया जाएगा। इसके बाद वहां से चलकर साइक्लिस्ट मेडिकल मोड़ पहुंचेंगे, जहां साइक्लिंग यात्रा का समापन होगा।

एसिड अटैक पीड़ितों को पैंशन के रूप में 8 हजार की दी जाती है वित्तीय सहायता : डॉ. यश गर्ग

हर्षित सैनी / हरियाणा सरकार द्वारा एसिड अटैक यानि तेजाबी हमले से पीडि़त को 8 हजार रूपये की मासिक पैशंन के रूप मेें सहायता दी जाती है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ऐसे पीडि़त को आजीवन मासिक पेंशन का प्रावधान कर दिया गया है।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने देते हुए बताया कि लड़ाई-झगड़ा, जानबूझ कर या अन्य किसी कारण से महिला या लड़की पर किया गया एसिड अटैक उसे विकृत कर देता है। यदि एसिड सांस नली या फूड पाईप में चला जाए तो वह और घातक हो सकता है। धन की कमी के अभाव में कई बार पीड़ित दम भी तोड़ देता है। अब सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ऐसे पीडि़त को आजीवन मासिक पैंशन का प्रावधान कर दिया गया है।

वित्तीय सहायता प्राप्त करने के ये हैं मानदण्ड़

इस बारे उपायुक्त ने बताया कि व्यक्तियों के अधिकार अक्षमता अधिनियम 2016 के तहत एक महिला या लडक़ी जिसके शरीर का कोई भाग एसिड अटैक से प्रभावित हो जाए, उसे एसिड अटैक पीडि़त माना गया है। उन्होंने बताया कि 2 मई, 2011 को या उसके बाद की पीडि़त इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
पीड़ित अटैक की तारीख से कम से कम 3 साल पहले हरियाणा निवाासी होना चाहिए। पीड़ित स्वयं आवेदन कर सकता है, यदि अयोग्य हो तो किसी दूसरे व्यक्ति से भी आवेदन करवा सकता है। वित्तीय सहायता मासिक पैंशन के रूप में दी जाएगी, जो अक्षमता की प्रतिशतता पर आधारित है अर्थात 40 से 50 प्रतिशत डिस्एबलिटी या अक्षमता में दिव्यांग पैंशन का अढ़ाई गुणा, 51 से 60 प्रतिशत अक्षमता में साढ़े 3 गुणा तथा 61 प्रतिशत या उससे ऊपर की अक्षमता में साढ़े 4 गुणा, मासिक दिव्यांग
पैंशन दी जाती है।

आवेदन करने का तरीका व जरुरी दस्तावेज

इस बारे डॉ. यश गर्ग ने बताया कि पीडि़त को स्वयं या उसके माता-पिता या कानूनी वारिस के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन देना होगा। यदि पीड़ित छोटा है तो उसके अभिभावक या संरक्षक आवेदन कर सकते हैं। यदि पीड़ित विवाहित महिला है तो उसके पति अभिभावक या संरक्षक आवेदन दे सकते हैं।
जिला स्तरीय मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी मैडिकल प्रमाण पत्र, एफ.आई.आर./शिकायत की प्रति तथा पीड़ित द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग से ली गई राहत राशि की प्रति भी साथ लगानी होगी।

किसान अब 31 तक करवा सकेंगे अपनी फसल का बीमा : रोहताश सिंह

हर्षित सैनी / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2018 -19 में गेंहू सरसों, चना व जौं फसल का बीमा किया जाना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा हेतु फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि जो पहले 15 दिसम्बर तय की गई थी, से बढ़ा कर 31 दिसम्बर कर दी गई।
जिला के उप कृषि निदेशक रोहताश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2018 -19 के दौरान गेंहू फसल के लिए 403.67 रुपए प्रति एकड़ सरसों फसल के लिए 230.67 रुपए प्रति एकड़ चना फसल के लिए 179.07 रुपए प्रति एकड़ व जौं फसल के लिए 245.85 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से लिया जाएगा।
विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी विनोद हुड्डा ने बताया कि यह योजना ऋणी किसानों के लिए अनिवार्य है और गैर ऋणी किसानों के लिए स्वछिक है, जो गैर ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं, वे तुरंत किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जा कर अपनी फसल का बीमा करवा सकता है।
इस मौके पर एलडीएम रोहतक मुकेश जैन ने बताया कि सभी बैंक प्रबन्धक आने वाली 31 दिसम्बर तक सभी ऋणी किसानों का प्रीमियम आवश्य काटे ताकि सभी ऋणी किसानो का बीमा किया जा सके और समय रहते सभी ऋणी व गैर ऋणी किसानों का डाटा पोर्टल पर भी अवश्य अपलोड करे। Rohtak News

मसाला पाऊडर बनाने का प्रशिक्षण 31 से शुरू

हर्षित सैनी / पंजाब नैशनल बैंक ग्रामींण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक धर्मपाल बुधिराजा ने बताया कि जिले की बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों के लिए जो कि 18 से 45 वर्ष के बीच में है उनके लिए पापड़, अचार व मसाला पाऊडर बनाना का प्रशिक्षण 31 दिसंबर से शुरु किया जा रहा है।
बुधिराजा ने बताया कि यह प्रशिक्षण दस दिन तक चलेगा और बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक 35 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान मे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थो को दोपहर का खाना व सुबह-शाम की चाय मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत सीटें जिला रोहतक के गांवो मे गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारो के प्रशिक्षणार्थी के लिए आरक्षित है व 30 प्रतिशत सीटे अन्य गांव के परिवारों के प्रशिक्षणार्थी के लिए है। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। जिसके आधार पर प्रशिक्षणार्थी अपना काम धन्धा चलाने के लिए बैंक के माध्यम से ऋण भी प्राप्त कर सकता है।
प्रशिक्षणार्थियों को ऋण दिलवाने व अपना काम धन्धा शुरु करने के लिए संस्थान द्वारा सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 31 दिसंबर तक संस्थान में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में संस्थान द्वारा फास्ट फ़ूड, उद्यमी, जूट बैंग उधमी, डेयरी फार्मिग व वर्मिग कोम्पास्ट, दुकानदारी, पापड़, अचार व मसाला पाऊडर बनाना, सुअर पालन, कप्यूटर, घरेलू विधुत उपकरण, और  मोबाईल रिपेयरिंग के  कार्याक्रम शुरु किये जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के समय प्रशिक्षणार्थो अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड की कापी, व फ़ोटो साथ में लेकर आये। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या  9996940690 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एकमुश्त सम्पति कर जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी छूट : वर्मा

हर्षित सैनी / राज्य सरकार ने बकाया सम्पति कर पर लगे ब्याज की 100 प्रतिशत छूट प्रदान की है। नगर निगम के आयुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2017-18 तक जिन प्रोपर्टी धारकों का कोई भी सम्पत्ति कर बकाया है, उस पर नगर निगम अधिनियम 1994 के प्रावधान के अनुसार 1.5 प्रतिशत मासिक धन से ब्याज वसूला जाता है।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2019 तक उक्त ब्याज की 100 प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। शर्त यह है कि सम्पत्ति धारक ब्याज रहित अपनी बकाया राशि एकमुश्त नगर निगम में जमा करवाएं। वर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक की सीमा में रिहायशी, वाणिज्यक व औद्योगिक सम्पत्तियों की संख्या एक लाख 79 हजार 461 है।
उन्होंने सभी सम्पत्ति धारकों से अपील की है कि वे तुरंत अपना सम्पत्ति कर जमा करवा कर सरकार की इस योजना का लाभ उठाये। वर्मा ने कहा कि सम्पत्ति कर नगर निगम रोहतक की वेबसाईट http://mcrohtak.gov.in/पर भी ऑनलाईन जमा करवा सकते हैं।

ट्रैड लाइसेंस न बनवाने पर जुर्माने का प्रावधान : आरएस वर्मा

हर्षित सैनी / नगर निगम, रोहतक के आयुक्त श्री आरएस वर्मा ने कहा है कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 331, 332, 335 व 336 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार ट्रेड धारकों को संबंधित ट्रेड का लाईसेंस लेना व उसका नवीनीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने नगर निगम रोहतक की सीमा में कार्यरत सभी टै्रड धारकों से अधिनियम के अनुसार टै्रड लाईसेंस लेने व उसका नवीनीकरण कराने की अपील की है।
वर्मा ने कहा कि टै्रड लाईसेंस से संबंधित पूरा विवरण निगम की वेबसाईट http://mcrohtak.gov.in/ पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि टै्रड लाइसेंस के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रेड लाईसेंस प्राप्त न करने पर दण्ड का प्रावधान भी किया गया है। जिसके तहत व्यवसाय को बंद किया जा सकता है अथवा प्रतिष्ठान या संस्थान को सील करने के अलावा उस पर जुर्माना भी किया जा सकता है। उन्होंने संबंधित टै्रड धारकों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द अपना टै्रड लाईसेंस बनवाना सुनिश्चित करें।

जल व मल की व्यवस्था नगर निगम को देने का विरोध करेगी पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन : रोहिल्ला

अनूप कुमार सैनी / हरियाणा सरकार द्वारा रोहतक शहर की जल व मल की व्यवस्था जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से लेकर नगर निगम को देने को जो फैसला हरियाणा सरकार द्वारा लिया गया है, उसका यूनियन जबरदस्त विरोध करेगी क्योंकि ऐसे प्रयोग सरकारों द्वारा विगत में किए गए हैं, जो असफल साबित हुए हैं।
यह निर्णय हरियाणा गर्वनमैंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि नं. 41  मुख्यालय चरखी दादरी कैंप कार्यालय करनाल संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की शाखा जन स्वास्थ्य द्वितीय जलघर रोहतक की आवश्यक मीटिंग द्वितीय जलघर झज्जर रोड रोहतक में सम्पन्न शाखा प्रधान सुरेश कुमार रोहिल्ला की अध्यक्षता में लिया गया।
इस मीटिंग का संचालन शाखा सचिव राजेन्द्र बतरा ने किया। मीटिंग में विशेष तौर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मराज घनघस व प्रदेश के मुख्य सलाहाकर इन्द्र सिंह सिहाग व ब्रांच कोषाध्यक्ष रामकुमार सैनी ने भी शिरकत की।
मीटिंग बारे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के प्रैस प्रवक्ता कृष्ण लाल कथूरिया ने बताया कि दोबारा से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दिए गए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास अनुभवी कर्मचारियों द्वारा इस व्यवस्था को चलाया जा रहा है। उनका कहना था कि विभाग के पास पर्याप्त संसाधान मौजूद हैं व जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सीवरेज सिस्टम भी बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निगम में न तो पर्याप्त मशीन ही है, न ही पूरा स्टाफ है। साथ ही न ही इसको चलाने का अनुभव है। जिसके कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। निगम में विगत समय हुडा के सैक्टरों का मुरम्मत का जो कार्य दिया गया था, उसका उदाहरण सामने है।
कृष्ण लाल कथूरिया ने बताया कि सभी सैक्टरवासी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालात बिल्कुल खराब हैं। देर सवेर हुडा के सैक्टर भी वापिस मूल विभाग को सौंपने पड़ेंगे। यह केवल केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए 450 करोड़ रुपए के अनुदान को खर्च करने के लिए विभाग का कार्य निगम को देने की साजिश हैं। इसको खर्च करने के बाद फिर से वापिस कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यही पैसा अगर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा लगवाया जाता तो विभाग की कायाकल्प हो सकती थी लेकिन यह कुछ निगम में कार्यरत अधिकारियों द्वारा सरकार को गुमराज करने की एक साजिश है, जिसका हमारा संगठन जबरदस्त विरोध करते हुए फैसला करता है कि हमारा कोई भी कर्मचारी निगम में ज्वाईनिंग नहीं देगा। आज की मीटिंग में शाखा द्वितीय जलघर के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

17 फरवरी को वित्त मंत्री आवास पर कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन : गुलिया

अनूप कुमार सैनी / हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर स्थानीय सुखपुरा चौक स्थित कर्मचारी भवन में राज्य स्तरीय मिटिंग राज्य प्रधान महेंद्र प्रताप गुलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राज्य स्तरीय बैठक में 8-9 जनवरी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे तथा आगामी 17 फरवरी वित्तमंत्री आवास रोहतक पर विशाल प्रदर्शन करेंगे। बैठक में सभी विभागों, बोर्डो, निगमों, विश्वविद्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल स्टाफ संगठनों के राज्य प्रधान व महासचिव ने भाग लिया।
महेंद्र प्रताप गुलिया ने कहा कि सरकार की रीढ़ कहलाने वाला मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी वर्क लोड से दबा पड़ा है। सरकारी विभागों में हजारों पद लम्बे अर्से से खाली पड़े हैं। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी पिछले 8 साल से पंजाब के समान वेतनमान की मांग पर आंदोलनरत है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी आंदोलन के चलते 25 अगस्त, 2014 को मंत्रीमण्डल में प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी मंत्रीमण्डल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
उन्होंने कहा कि विधायक, मंत्री पंजाब की तुलना में डेढ़ गुणा ज्यादा वेतन ले रहे हैं। राज्य स्तरीय बैठक में पंजाब के समान वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे। वित्तमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया।
इस अवसर पर सतीश सेठी, सुनीता कालीरामण, सुखदेव सिंह, एसकेएस राज्य अध्यक्ष धर्मबीर फोगाट, ओमपाल पांचाल, संदीप राठी, मनीष घणघस, विरेंद्र दांगी, विजेंद्र सिंह, अजीत फौगाट, कमजीत बख्तुआ, संदीप सांगवान, अनिल कुमार, सुभाष शर्मा, रमेश अत्री, धर्मपाल मलिक सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

किसी नाबालिग बच्चे नें अपराध किया तो उसके मां-बाप या पालक को हो सकती है जेल : राजबीर कश्यप

हर्षित सैनी / किशोर न्याय अधिनियम – 2015 (आदर्श नियम 2016 बालकों के देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम) में जो संशोधन किए गए हैं, उनके संबंध में आज सिविल अस्पताल कलानौर के प्रांगण में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के पैनल के वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप द्वारा एक नि:शुल्क कानूनी जागरुकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपरोक्त विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए अधिवक्ता कश्यप ने बताया कि अब किसी नाबालिग बच्चे नें अपराध किया तो उसके मां-बाप या पालक को जेल हो सकती है। इसके साथ ही जिसकी संगत में बच्चा अपराध कर रहा है, उसे भी जेल भेजा जा सकता है। उसके खिलाफ पुलिस जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 83 के तहत केस दर्ज कर सकेगी। इसमे सात साल की सजा और पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। हालांकि केस दर्ज करने से पहले पुलिस बालक और उसके संरक्षक को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेगी और केस दर्ज करने का फैसला बोर्ड ही करेगा।
उन्होंने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम में किये गये संशोधनों के संबंध में राज्य भर की पुलिस को इस संशोधित अधिनियम का पालन किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जुवेनाईल जस्टिस एक्ट की धारा 75 के तहत बाल विवाह को क्रूरता माना गया है। ऐसा करते पाए जाने पर बालक के संरक्षक को आरोपी बनाया जा सकता है।  Rohtak News
बालकों के खिलाफ वही अपराध दर्ज किए जाएंगे, जो सात साल से ज्यादा सजा वाले (जघन्य) हों। इससे कम सजा वाले अपराध भी तभी दर्ज होंगे, जब बालक नें उस अपराध को अंजाम देते वक्त किसी व्यस्क का साथ लिया हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, पीएलवी माया देवी, डॉ. चंद्रशेखर, स्टाफ नर्स पंरविंदर कौर, दया तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामकिशन, बिजेंद्र संजय, कटार व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।