बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानरे मरूधरा की ओर से आयोजित भव्य लक्ष्मी हेरिटेज प्रांगण मे नवरात्रि के अवसर पर आराध्या नवदुर्गा के भक्ति भाव में रोटेरियन्स व लॉयन्स के साथ साथ शहर भर के जाने माने सैकड़ो दाम्पत्य युगल का एलआईसी डांडिया नाइ्टस मे डांडिया की खनकती स्वर लहरियों के बीच भक्ति मनोरंजन का उत्साह अपने चरम आनन्द पर था। क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने बताया कि आद्या शक्ति की भक्ति मे भाव विभोर विशुद्ध पारिवारिक परिवेश मे विशाल मंच पर आनन्द आचार्य और अनुश्री जोशी के मंच संचालन में जहां सुरेन्द्र राठौर और वाइब्रेशन डांस एकेडमी की प्रस्तुतियां चल रही थी वहीं गुजराज से आये हुये कौशल सोनी दम्पति के नेत्तृत्व मे पारम्परिक नृत्य वेशभूषा केडिय़ू ,चोर्नो, पोल्कू, चनियों, ओढऩी, फैन्टे व आकर्षक गहनों से सजे धजे रूप मे 20 गरबा प्रशिक्षित जोडिय़ों ने लगातार मनमोहक नृत्य प्रस्तृतियां देकर हर एक को अपनी ओर आकर्षित करते रहे।

इस बीच राजस्थानी, पंजाबी के साथ साथ आधुनिक वेशभूषा, गहनों से सजी धजी सभी जोड़ीयां भी बिना थके लगातार डीजे तोमर द्वारा नये-पुराने गीतों पर डांडिया बीट्स से तैयार की गई धुनों पर नृत्य करने का आनन्द ले रही थी। क्लब सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि आकर्षक साज सज्जा से तैयार प्रांगण और विभिन्न रोशनियों से दमकता हुऐ ऐतिहासिक लक्ष्मी हेरिटेज की बॉलकनी पर सुसज्जित 60 फीट चैड़ी स्क्रीन पर नृत्य स्थल के अलग अलग आकर्षक नजारे उभर रह रहे थे वहीं संगीत की धुनों से मेल खाते हुए थ्रीडी विडियोज, विज्ञापन और मंच की छवियां भी अपना ध्यान खींच रही थी। सज धजे परिवार की यादों को चिर स्थायी करने के लिये मॉडर्न मीडिया की ओर से सभी मेहमानों को पोस्टर साइज मे हाथों हाथ क्लिक किया हुआ प्रिंट फोटो देना और बच्चों के टॉयजोन और लजीज फूड कोर्ट और सेल्फी जोन से कार्यक्रम मे उत्साह और आनन्द बढ़ रहा था।

आयोजन सह-संयोजक पंकज पारीक ने बताया कि लॉयन्स क्लब के विशेष जुड़ाव से दो दिवसीय इस आयोजन मे प्रतिभागियों को नृत्य सामंजस्य, वेशभूषा, साज सज्जा, सौन्द्रर्यता के आधार पर प्रतिदिन सर्वश्रेष्ठ युगल कों गोदरेज सेल्फ पुरस्कार मे दी गई वहीं सर्वश्रेंष्ठ समूह, सर्वश्रेंष्ठ नृत्य, और मनमोहक बच्चों को पुरस्कार व उपहार प्रदान किये गये। कार्यक्रम उपरांत आमंत्रित विशिष्ठ अतिथियों और सहयोगियों को कलाकार वर्षा जोशी द्वारा गणेश आकृति से तैयार उनके नाम की प्रतिकृति भेंट की गई। कार्यक्रम मे एलआईसी बीकानेर मण्डल, बीकाजी इन्टरनेशनल, एसबीआई, रोटे मनीष सोनी, आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, वर्गो लेमिनेट्स, ड्रीमलैण्ड लेमिनेट्स सहित अन्य प्रायोजक के रूप मे जुड़े हुए थे वहीं मॉडर्न मीडिया, गोदरेज सिक्योरिटीज, जय अम्बे प्लाईवुड्स, जेबीएफ डेकोर, रूपजी ने कार्यक्रम मे उपहार प्रदान किये।

कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पधारे वरिष्ठ राजनितिज्ञ जनार्दन कल्ला, उद्योगपति जगतनारायण कल्ला, विमला डूकवाल, रेल्वे डीआरएम अनिल दूबे, एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीसी मिश्रा, मुकेश तिलानिया, अनिल टूटेजा, सचिन तंवर, लॉयन जोनचेयरर्पन अर्चना थानवी, डॉ विजय लक्ष्मी व्यास, उमेश थानवी, बीजी बिस्सा, एसएन व्यास, पीडीजी अनिल माहेश्वरी, वरिष्ठ रोटेरियन विजय हर्ष रहे। क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, रोटे पंकज पारीक, रोटे अरविन्द व्यास, रोटे शरद मनीष कालरा, अभिषेक दवे, रोटे मनोज सोलंकी, संजय गेरा, नवीन चैहान, शिवेन्द्र दाधिच, अमित व्यास, शकील अहमद, राहुल माहेश्वरी, आनन्द गांधी, गोपाल अग्रवाल, रूपिन कल्याणी, डॉ अभिषेक गर्ग, लक्ष्मीनारायण सुथार, सुरेश पारीक, ने प्रमुख आयोजन व्यवस्था मे सहभागिता निभाई।(PB)