संत पीपा जयंती : 7 से 11 अप्रेल तक पीपाधाम झालावाड़ में होंगे विभिन्न आयोजन

झालावाड़ । स्वामी श्री रामानन्दाचार्यजी शिष्य श्रीमनुजी अवतार खींची चौहान क्षत्रिय कुल गोरव जगद्गुरू द्वाराचार्य गागरौनगढ़ नरेश भक्तराज अतिभक्ति की सीमा के पथप्रदर्शक संत शिरोमणि श्री पीपानन्दाचार्य की जयन्ती और पीपापीठ पीपाधाम गागरौन के समुद्वारक परम पूज्य अनन्त श्री विभूषित सद्गुरुदेव भक्तमाल भाष्यकार भक्तमाली श्री गणेशदास जी महाराज काकी जन्मशताब्दी महोत्सव 7 से 11 अप्रेल को पीपापीठ पीपाधाम में श्री पीपानन्द सेवा संस्थान एवं श्री पीपानन्द सेवा समिति द्वारा श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाई जाऐगी। अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर ने बताया की 7 अप्रेल सुबह स्वस्तिवाचन एवं वेद स्तुति श्री पीपापीठ वेदाग्ङ वृदावन के ब्रह्मचारियों द्वारा कि जाऐगी। सुरभि पूजन श्री पीपापीठ बड़ी गौशाला मानपुरा में होगी। कार्यक्रम में श्रीमद्भक्तमाल पाठ बालभोग प्रसादी दोपहर को राजभोग प्रसादी, प्रवचन सांयः को महाआरती रात्री का ब्यालू प्रसादी, रासलीला होगी जो कि लगातार चलेगी। 11 अप्रेल को हनुमत् जयन्ती व श्री पीपानन्द जयती समारोह के तहत सुबह श्रीपीपाजी की बधाई श्री पीपाजी सीतासहचरीजी की प्रतिमा का अभिषेक समाधी स्थल पर पूजन एवं पंचामृत अभिषेक श्री रामानन्दाचार्य जी की छतरी पर, पादूकाओं का अर्चन जन्म बधाई आरती कि जाऐगी। सायं 4 बजे झिरी चौक से झालावाड़ के प्रमुख मार्गों से प्रतिवर्ष की भांति भव्य शोभायात्रा निकाली जाऐगी। जिसमें देशभर के साधू संत झालावाड़ पहुचेगें। पीठाधीश दासानुदास श्री झन्कारेश्वर दास “त्यागी” ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन मण्डल द्वारा धाम मे अखण्ड श्री हरिनाम संकीर्तन चल रहा है। वृदावन की रासमंडली द्वारा रासलीला का मंचन तथा वैद्य श्री रामसेवक दास की देखरेख में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाऐगा।