युवा पीढ़ी को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाया जाए-डॉ.जोशी
युवा पीढ़ी को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाया जाए-डॉ.जोशी
युवा पीढ़ी को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाया जाए-डॉ.जोशी

बीकानेर। पश्चिम विधायक डॉ.गोपाल जोशी ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने समाज को संस्कारवान तथा शिक्षित करने का काम किया है । आज के युग में संस्कार की कमी समाज में देखी जा रही है।
डॉ.जोशी रविवार को राजस्थान ब्राहम्ण महासभा की बीकानेर ईकाई द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित सर्वब्राह्मण समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह व युवक -युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हमारी प्रतिभाएं किसी भी क्षेत्रा में पीछे नहीं है। बालक-बालिकाओं को शिक्षा कीे आवश्यता है। विशेषकर बालिका शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समारोह से युवाओं का हौसला बढता है।
इस अवसर ब्रहम कुमारी आश्रम की कमल बहन ने कहा कि माताओं और बहनों की गरिमा बढ़ने से समाज की गरिमा बढ़ती है। हमें अपनी माता-बहनों की इज्जत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग घटकों में बटे ब्राह्मण वर्ग को एक मंच पर आकर,समाज हित में सोचना चाहिए। पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा ने युवक-युवती सम्मेलन और सामूहिक विवाह जैसे आयोजन आज की आवश्यकता है। सभी वर्गो के लोगों इसे अपना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से अनावश्यक खर्चो से बचा जा सकता हैं । अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अजय कुमार पाराशर ने इस सम्मेलन को समाज के विकास के लिए मील का पत्थर बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से ही ब्राह्मण समाज में जाग्रति आएगी।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष असीम शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के सम्मेलन राज्य के अन्य जिलो में आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को अपनी ताकत दिखाने और एकता का परिचय देना का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के कारण ब्राह्मण सरकारी नौकरी में पिछड़ रहा है। ऐसे में हमें आरक्षण के बारे में सोचना होगा। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के.गौड ने समाज के गरीब लोगों की बच्चियों की आर्थिक सहायता दिये जाने की आवश्यकता जताई और कहा कि समाज हर संभव ऐसे लोगों की मदद करेगा। उन्होंने कहा कि उदयरामसर के पास बालिका छात्रावास के निर्माण के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका सुनीता गौड़ ने कहा कि अब तक हुए दो युवक-युवती परिचय सम्मेलन के उत्साहवर्द्धक परिणाम के कारण ही यह सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सम्मेलनों की वज़ह से 18 योग्य वर-वधू विवाह बन्धन में बंध चुके है। शेष सात जोड़ों के रिश्त और हुए,जो शीघ्र ही विवाह बन्धन में बंधेगे। उन्होंने इस सम्मेलन के लिए प्रदेशभर से 65 युवक-युवती ने आवेदन किए तथा 110 प्रतिभाओं और पार्षदगण सहित समाज के अन्य लोगों का सम्मान किया गया हैं।
इस अवसर पर किसन पाण्डे,खेता राम तावणिया,श्रीधर शर्मा,एडवोकेट जोधपुर हाई कोर्ट सरस्वती गौड़,लालचंद गौड़,अजय गौड़,सुरेन्द्र व्यास,डॉ.सुकुमार कश्यप,अजय गार्गी, जगदीश शर्मा,ओम प्रकाश,राजेन्द्र भार्गव,परमानन्द ओझा,विश्व नाथ शर्मा,राजेन्द्र श्रीमाली सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।