बीकानेर। श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा आगामी 2 अप्रेल को बिश्व ओटिज्म दिबस के अवसर पर होनेवाले सेमिनार के सन्दर्भ मे सी ओ सीटी किरन गोदारा के सानिध्य मे बेनर का .विमोचन किया गया। इस अवसर पर डा प्रीति गुप्ता ने कहा कि ओटिज्म मे.शीघ्र हस्तक्षेप व शीघ्र ईलाज होना चाहिए जिसमें बच्चों को मानसिक अवसाद से बचाया जा सकता हैं।

इसी सन्दर्भ मे सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। उत्सव के रँग व.प्यार के पात्र है ओटिस्टिक बच्चे। फिजियोथेरेपिस्ट डा अमित पुरोहित ने कहा ये ऐसा न्युरोलोजिकल डिसौडर है जिसमे आयुर्वेद व वैकल्पिक चिकित्सा के साथ साथ जागरूकता जरुरी है। ट्रस्ट उपाध्यक्ष मगन चाडक ने ऐसे सेमिनार आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया व कहा कि सभी उपस्थित होकर विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार मे दी जाने वाली जानकारी का लाभ लेवे ।

ऐजुकेशनल ट्रेनर ममता कल्याणी ओटिज्म के बच्चों की ऐजुकेशन .व योग गुरु दिपक शर्मा योग के बारे में बतायेगे । उक्त विमोचन कार्यक्रम मैं सुमन छाजेड़ , सुमन अग्रवाल, रेनू जोशी, विजयलक्ष्मी, रश्मि, कृष्ण रँगा आदि उपस्थित थे।