बीकानेर। हर्षोल्लाव तालाब स्थित लेघा बाड़ी चौराहा के पास ‘श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञÓ का आयोजन किया जा रहा है। कथा शास्त्री पं. चन्द्रशेखर वैष्णव के द्वारा वाचन की जाएगा।

कथावाचक शास्त्री चन्द्रशेखर वैष्णव ने बताया कि कथा से पूर्व 09 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर धूमधाम से निकलेगी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा हर्षोल्लाव तालाब से कथा स्थल मनोहर निवास तक निकाली जाएगी तथा इसके उपरान्त महाआरती कर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारम्भ किया जाएगा। पं. वैष्णव ने बताया कि कथा का समय दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक रखा गया है। कथा के दौरान सजीवन झांकियां भी सजाई जाएगी तथा प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। कथा की सम्पूर्ण तैयारियों में मौहल्लेवासी व भक्तजन के साथ सनसाईन कम्प्यूटर एण्ड टाईपिंग सेंटर द्वारा की जा रही है।