बीकानेर। 11बजे से 12.30 बजे तक शिव बाडी मन्दिर मे गीता श्लोक स्मरण प्रतियोगीता आयोजित हुई।इस अनूठी परीक्षा में कक्षा 4 से कालेज स्तर तक के छात्र-छात्राओं ने गुंजायँ गीता के मंत्र। परीक्षा प्रभारी डॉ शशि गुप्ता ने कहा कि 10 विद्यालय 516 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। कक्षा 4 से 6 तक के विद्यार्थियों ने गीता के श्लोकों को कंठस्थ करके सुनाया जिन्हें प्रति श्लोक 10 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 7 से 12तक के विद्यार्थियों ने गीता के श्लोकों को कंठस्थ करके लिखा,जिन्हें कॉपी जांच के बाद सम्मानित किया जायेगा।


आयोजन प्रभारी स्वामी समानंद गिरि जी ने कहा कि गीता श्लोक स्मरण परीक्षा को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए संस्कृत भाषा के 15 विद्वान एवं विदुषी जनों को निर्णायक मंडल के रूप में बुलाया गया था।स्वामीजी ने कहा कि दिनांक 24 अक्टूबर को रामपुरिया विद्या निकेतन विद्यालय में,दिनांक 25 अक्तूबर को मुक्ता प्रसाद व रामपुरा के विधालयो की चायणान सी से स्कुल में व दिनांक 26 अक्तूबर को गंगाशहर व भीनाशहर के स्कूलो कि रामपुरीया भवन (पुरानी विधा-निकेतन स्कुल) में विधार्थियों द्वारा गीता के श्लोक के उच्चारण से गूंजेगा बीकानेर। सम्बंधित विधालय अपने क्षेत्र प्रभारी को कक्षावार विधार्थीयो की संख्या दर्ज तुंरत करवायें।(PB)