सूरत (योगेश मिश्रा). इस साल सरकार प्रवेशोत्सव के साथ बच्चों को जीवन कौशल के नाम पर टायर का पंक्चर बनाना सिखाएगी। इस संदर्भ में परिपत्र जारी किया जा चुका है। दो हिस्सों में यह बाल मेला आयोजित होगा।


पहली से पांचवीं कक्षा तक प्राथमिक में बाल मेला और उच्च प्राथमिक यानी कि छठी से आठवीं में लाइफ स्किल (जीवन कौशल मेला) का आयोजन करना होगा। प्रशासन ने दोनों मेलों में आयोजित होने वाली गतिविधियों की सूची भी जारी की है। जीवन कौशल मेले में छात्रों को फ्यूज बांधने, स्कू्र लगाने, कुकर बंद करने, कील लगाने, टायर का पंक्चर बनाना सिखाया जाएगा।