Republic Day Preparations Bikaner
Republic Day Preparations Bikaner
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास

बीकानेर । राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास शनिवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। राज्यपाल के एडीसी मेजर मनन डुबलीस ने ध्वजारोहरण किया। उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी ली तथा खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया।
परेड कमांडर उपाधीक्षक, जीआरपी (अजमेर) प्रीति चौधरी के नेतृत्व मे परेड में 14 प्लाटून ने भाग लिया। इनमें हाडीरानी बटालियन बीकानेर, आरएसी बटालियन बीकानेर, गुजरात आर्म्ड बटालियन, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस, कारागार पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड पुरूष, एनसीसी (आर्मी विंग गर्ल्स), स्काउट, महारानी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की स्कूल पुलिस फोर्स, गाइड और सोफिया गर्ल्स स्कूल शामिल थे। परेड में आरएससी बटालियन तीसरी, आरएसी बटालियन दसवीं, जिला पुलिस बैंड, सेंट्रल पुलिस बैंड ने स्वर लहरियां बिखेरीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में साकार हुई बहुरंगी संस्कृति
कार्यक्रम के दौरान चार राज्यों के कलाकारों ने देश की बहुरंगी संस्कृति को साकार किया। कोरियोग्राफर भानूभारती एवं सहायक कोरियोग्राफर नरेश कुमार के नेतृत्व में राजस्थान के 4 तथा आसाम, पश्चिम बंगाल एवं हरियाणा के एक-एक दल ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। राजस्थान के कलाकारों ने चंग, चकरी और घूमर नृत्य पेश किया। जैपुखान लंगा के नेतृत्व में लोक कलाकारों ने ‘जंगल मंगल देश’ की प्रभावमयी प्रस्तुती दी। आसाम के कलाकारों ने बाहरदोई सिकला, पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने रायभेसे तथा हरियाणा के कलाकारों ने धमाल नृत्य प्रस्तुत किया। इनके बाद लगभग 13 सौ स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
मोटरसाइकिल सवारों ने प्रस्तुत किया हैरतअंगेज प्रदर्शन
राजस्थान पुलिस के 169 जवानों ने मोटरसाइकिलों पर हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। इनमें 48 महिला पुलिस भी सम्मिलित थे। इसके बाद बैंड वादन की प्रभावमय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ।
इस अवसर पर एडीजी राजीव दासोत, संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, महानिरीक्षक पुलिस गिर्राज मीणा, जिला कलक्टर पूनम, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) सुरेश नवल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति जोशी एवं गोपाल सोनी ने किया।
एटहोम स्थल का लिया जायजा
राज्यपाल के एडीसी मेजर मनन डुबलीस, एडीजी राजीव दासोत, जिला कलक्टर पूनम और पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर सहित अन्य अधिकारियों ने पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले ‘एटहोम’ स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को देखा।

राज्यपाल 24 जनवरी को बीकानेर आएंगे
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 24 जनवरी को दोपहर 1 बजे राजकीय विमान द्वारा जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1ः50 बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। श्री सिंह यहां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 2ः25 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करंेगे।
राज्यपाल 25 जनवरी को सायं 4ः20 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 4ः30 बजे राजस्थान पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचंेगे। जहां प्रशासनिक भवन के सामने एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5ः30 बजे यहां से प्रस्थान कर 5ः40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे सायं 6ः20 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर सायं 6ः30 बजे सार्दुल क्लब मैदान पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद रात्रि 8ः40 बजे यहां से प्रस्थान कर 8ः50 बजे सर्किट हाउस पहुंचंेगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करंेगे।
श्री सिंह 26 जनवरी को प्रातः 9ः16 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9ः18 बजे वार मेमोरियल (कीर्ति स्तम्भ) पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित करेंगे। वे यहां से प्रातः 9ः26 बजे प्रस्थान कर 9ः30 बजे डॉ करणीसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे एवं राज्य स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में भाग लेंगे। श्री सिंह यहां से प्रातः 11ः20 बजे प्रस्थान कर 12ः05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचंेंगे तथा 12ः15 बजे राजकीय विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।