सिनेमा लिट्रेचर एवं मीडिया पर टॉक शो का आयोजन
सिनेमा लिट्रेचर एवं मीडिया पर टॉक शो का आयोजन
सिनेमा लिट्रेचर एवं मीडिया पर टॉक शो का आयोजन

जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के दहमी कला स्थित कैंपस में जिफ एवं मणिपाल विश्वविद्यालय  के सयुक्त तत्त्वावधान सिनेमा लिट्रेचर एवं मीडिया पर टॉक एवं जिफ-सेर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रो. संदीप संचेती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं विष्वविद्यालय की गतिविधियों की गतिविधियों की जानकारी दी।
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने जिफ की शुरूआत से लेकर अब तक के आयोजनों पर प्रकाश डाला। फिल्म मेकर एवं फिल्म डायरेक्टर बीजू मोहन, निरंजन थाडे, इंडोनेषिया से मुराद परवेज, बांग्लादेश से अबू शाहिद ईमान, यूएसए से मुमताज हुसैन, चंद्र शेखर एक पूर्व मिस ईरान मल्लिका ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में जिफ फेस्टीवल में स्क्रीनिंग के दौरान सलेक्ट हुई एवं फेस्ट के दौरान दिखाई गई फिल्मों के फिल्म मेकर्स एवं डायरेक्टर्स को को जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनुरोज एवं मणिपाल विष्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो.संदीप संचेती ने सेर्टिफिकेट वितरित किए गए।
कल्चरल प्रोग्राम में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत एवं सामूहिक डांस की प्रस्तुति दी।
इनमें सामूहिक गीत में वतन दाधीच, सत्यम जैन, निखिल नारंग एवं सामूहिक डांस में छवी जैन, प्रज्ञा मिततल, वंषिका गर्ग, तनिषा शाह, कल्पना मीणा, प्रियंका पुरोहित, वी एष्वर्या, अवनी माथुर ने प्रस्तुती दी तो कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सिनेफिलिया क्लब-स्किट से सितांषु सिन्हा, सर्वेश सक्सेना, भारत देव गांधी, तनु गोल, कीर्ती कपूर, धवनिका जोषी, अनमोल बिंद्रा, सचिन गिरधर, निंकुंज त्रिपाठी, सिद्धार्थ श्रीवास्तवा ने स्किट प्ले में भाग लिया। म्यूजिक क्लब में से ध्रुव शर्मा, ष्रियांषुल पांड्ेय, अभिनव शंकर, गौतम रामामूर्ति, श्रीनिंधी इयर, एस रमैया, श्रुति कीर्ति सक्सेना, सेयश्री सिंगल, प्रेरणा रथ, अधर कपूर, ने प्रस्तुती दी।

डांस क्लब की और से सुधिपा पाठक, श्रीजीता चटर्जी, आरजू सिंघल, श्रुती कीर्ति सक्सेना, दिव्याानी गोस्वाी, साक्षी व्यास, षिवानी जयसवाल ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किए। विष्वविद्यालय की ईषिता निमजी, नेहल पाटोदी, धीरयात जैन, रिशभ जैन, जीएम रिषी कुमार, अनिरूध पेरी, प्रणव काटियार, कृष्णा बाछावत, कार्तिक कुमार, तनई ठाकुर, यश आचार्य ने डांस प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मणिपाल विष्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. संदीप संचेती, फिल्म मेकर एवं फिल्म डायरेक्टर बीजू मोहन, निरंजन थाडे, इंडोनेषिया से मुराद परवेज, बांग्लादेश से अबू शाहिद ईमान, यूएसए से मुमताज हुसैन एवं चंद्र शेखर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में डीन, फेकल्टी ऑफ साइंस प्रो. बी. के. शर्मा, डीन, फेकल्टी ऑफ इंजिनियरिंग प्रो. कुमकुम गर्ग, डीन, फेकल्टी ऑफ डिजाइन, प्रो. एन. के. गर्ग, डीन, फेकल्टी ऑफ आर्ट एंड लॉ प्रो. मृदुल श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार, वंदना सुहाग, डायरेक्टर एडमिशन प्रो. रिचा अरोड़ा, एचआरहैड सत्यजीत बिड, चीफ एडीएजेएस डॉ. एमएम जोषी, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर कर्नल रतन सिंह सहित विभिन्न विभाागों के विभागाध्यक्ष, फेकल्अी मेंबर एवं विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम की एकंरिंग एमयूजे के विद्यार्थी संजना तिवारी एवं अदवेत ठाकुर ने की।