बीकानेर। उदयरामसर गांव के नरेश यादव की सुपुत्री रौनक यादव की घोड़ी पर बिठाकर बन्दौली आज दिनांक 22 जनवरी, 2019 को सायं 8:00 बजे धूमधाम से निकाली गई। कुलदीप यादव ने बताया कि ”बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओÓÓ की तर्ज पर उदयरामसर गांव में अनूठी पहल के साथ रौनक यादव की ढोल-नगाड़ों के साथ घोड़ी पर बिठाकर बन्दौली निकालकर समाज में नई पहल की शुरूआत की है।

रौनक यादव वर्तमान में मुरलीसिंह यादव मेमोरियल प्रशिक्षण संस्थान, उदयरामसर से बी.एड. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत् है। रौनक यादव की शादी दिनांक 23 जनवरी, 2019 को हरियाणा के खुर्द जिले के खटोटी ग्राम निवासी श्री शेरसिंह यादव के सुपुत्र मनीष यादव (सहायक महाप्रबंधक, यूको बैंक) के साथ सम्पन्न होगी। गांव के उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने इस अनूठी पहल की सराहना की।


इस अवसर पर परिवार के सदस्यों में महावीरसिंह यादव, डॉ. मनमोहनसिंह यादव, आकाश यादव, संदीप यादव, अरविन्द यादव, प्रदीप यादव, दीपक यादव, टिंक्कू यादव, भाजमुयो अध्यक्ष यशराज यादव, दिनेश यादव, व विक्की यादव, अनिल यादव, भाजपा नेता मदन सारड़ा व गांव के गणमान्य जन उपस्थित थे।