पुष्कर। (अनिल सर) तीर्थ नगरी के धार्मिक मेले का शुभारंभ आज देव प्रबोधिनी एकादशी स्नान के साथ शुरू हो गया आस्था के केंद्र पुष्कर सरोवर में पंचतीर्थ स्नान का पहला स्नान करने के लिए आज हजारों की तादाद में श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगाई ब्रह्म मुहूर्त से स्नान करने का सिलसिला शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा पांच दिवसीय धार्मिक मेले का समापन 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान के साथ होगा धार्मिक उमडऩे वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला वह नगर पालिका प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक जगत पिता ब्रह्मा जी द्वारा पुष्कर सरोवर में सृष्टि यज्ञ करने पांच दिनों में स्वयं पुष्कराज सहित सभी 33 करोड़ देवी देवता अंतरिक्ष की जगह पुष्कर सरोवर में विद्वान रहने और पांच दिनों के दौरान ब्रह्म सरोवर में स्नान करने मात्र से पापों से छुटकारा मिलने वह अक्षय फल की प्राप्ति की मान्यता के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का रेला पांच दिनों तक उमड़ेगा । पांच दिनों तक चलने वाले स्नान को पंच भीष्म स्नान भी कहते हैं कार्तिक पंचतीर्थ स्नान के लिए एक रोज पूर्व ही श्रदालुओ की आवक शुरू हो गई थी दूरदराज से बड़ी तादाद में तीर्थयात्री पुष्कर एकदिन पूर्व पहुंच गए तथा इनकी आवाक आज शाम तक लगातार बनी हुई थी सरोवर में धार्मिक स्नान आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त के बीच आरंभ हो गया जो शाम तक चलता रहा स्नान के बाद श्रद्धालु ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन के लिए उमड़ पड़े कार्तिक एकादशी के लिए श्रदालुओ ने पुष्कर में एक दिन पहले ही मंदिरों में धर्मशालाओ में डेरा जमाना शुरू कर दिया था देर रात्रि तक श्रदालुओ का आने का क्रम जारी था स्नान के लिए विभिन्न समुदाय के साधु संतों ने यंहा मंदिरों आश्रमो में अपना पड़ाव डाल रखा है व अन्य संप्रदाय के साधुओ ने सरोवर किनारे व धार्मिक स्थल पर अपना डेरा जमा रखा है साधु-संत विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए प्रशासन व पालिका ने सरोवर स्थित घाटों पर रोशनी व सजावट की है जो शाम होती पुष्कर की रौनक को चार चांद लगा रही है कार्तिक एकादशी के स्नान के लिए सुबह से ही धार्मिक नगरी में भीड़ देखने को मिली तथा सरोवर के बावन घाटों पर ही श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई तथा सभी आस्था की डुबकी लगा रहे थे यही नही ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु की लाइनें लग गई तथा मंदिर के दर्शन करने के लिए घंटों श्रदालुओ को इंतजार करना पड़ा इसके अलावा मेला क्षेत्र में भी काफी भीड़ देखने को मिली तथा सभी मेलार्थी मेले के अंदर जमकर खरीदारी करने के साथ-साथ झूले सर्कस का भी लुफ्त उठा रहे थे मेले में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर रखे थे मेले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय वारदाते न हो इसके लिए भी समय-समय पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी दौरा कर रहे थे गऊघाट ब्रह्म घाट वराह घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आज फिर कस्बे के अंदर टू व्हीलर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया पुष्कर मेले का समापन 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ संपन्न होगा।

तीर्थ नगरी पुष्कर में गाजे बाजे के साथ मिकली भव्य आध्यात्मिक यात्रा

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज कार्तिक एकादशी के पावन अवसर पर भव्य आध्यात्मिक पद यात्रा निकाली गई सुबह गायत्री शक्तिपीठ गुरुद्वारा मार्ग से आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ जिला कलेक्टर सुश्री आरती डोगरा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि आध्यात्मिक यात्रा के लिए देवस्थान विभाग की तरफ से माकूल तैयारी की गई तथा सभी साधु संतों और महात्माओं का माला पहनाकर सम्मान किया तथा जिला कलेक्टर सुश्री आरती डोगरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा आध्यात्मिक यात्रा में सैनी चार्य महाराज सन्यास आश्रम के महंत राम धाम ट्रस्ट के साधु संत गुलाब दास आश्रम के राजाराम महाराज उदासीन आश्रम के कपालेश्वर महादेव के महंत सेवानंद गिरी चित्रकूट धाम के महंत पाठक जी महाराज गिरीशानंद आश्रम के महंत सहित विभिन्न आश्रमो मठो के संत महात्मा प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वनी राणा मेला मजिस्ट्रेट घनशयाम सिंह भाटी एसडीएम हरिसिंह लम्बोरा देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक गौरव सोनी सीओ ग्रामीण नेमीचंद ईओ विकास कुमावत होटल ऑनर्स एसोसियशन के अध्यक्ष रघु पारीक पण्डित कैलाश नाथ दाधीच सहित काफी संख्या में संत महात्मा गणमान्य लोग श्रदालु ओर स्कूली बच्चे आध्यात्मिक यात्रा में साथ साथ चल रहे थे। आध्यात्मिक यात्रा में जे एमएस स्कुलक्यु आर एम स्कूल प्रज्ञा बाल निकेतन गायत्री कॉलेज राजकीय बालिका स्कूल रणछोड़दास स्कूल संस्कृत कॉलेज आर सी ए पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के द्वारा भव्य झांकियां सजाई गई इसके अलावा यात्रा में कालेबलिया नृत्य करती युवतियां आगे आगे चल रही थी तो विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी झांकिया सजाई गई यात्रा का स्थानीय दुकानदारों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया यात्रा का समापन मेला ग्राउंड में हुआ जंहा सभी साधु संतों महात्माओं का माला ओर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया अंत मे देवस्थान विभागके सहायक निदेशक गौरव सोनी ने सभी का आभार प्रकट किया।

सरोवर की महाआरती में उमड़ रहा हैं आस्था का सैलाब

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में पवित्र सरोवर की महाआरती में शाम को आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है ब्रह्म घाट गऊघाट बद्री घाट बंसी घाट और जयपुर घाट में सरोवर की प्रतिदिन शाम को महाआरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में जन सैलाब देखने को मिल रहा है प्रतिदिन सरोवर के मुख्य घाटो में महाआरती का आयोजन हो रहा है आरती में प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु हिस्सा लेकर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं।

आकर्षण का केंद्र बन रखी है सैंड आर्ट प्रदर्शनी
पुष्कर मेले में पहली बार सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की ओर से सजाए गई सैंड आर्ट प्रदर्शनी मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है प्रदर्शनी में रेत के जादूगर अजय रावत ने ग्रामीण महिला पुरुष कठपुतली नृत्य बणी-ठणी और राजस्थानी व मेले की थीम पर कई आकर्षक कलाकृतियां बनाई है जिसे देखने के लिए दिनभर देशी-विदेशी सैलानियों की ताता लगा हुआ है दर्शक प्रदर्शनी देखने के साथ साथ कैमरे में कैद कर रहे तथा मेलार्थियों में सेल्फी लेने की होड़ मची है।

सीसी कैमरा में से रहेगी सीधी नजर

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से माकूल इंतजाम किए घाटो मंदिरों समेत चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए पुष्कर मेले के दौरान कानून और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए विभिन्न जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए कैमरों के जरिए पूरे मेला क्षेत्र में बारीकी से नजर की जाएगी यही नहीं पुलिस के आला अधिकारी कस्बे का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रख रहे है।
आस्था से सरोबार
पुष्कर के धार्मिक मेले में आस्था का सैलाब बढऩे लगा डुबकी लगाने के लिए भारतीय जा आगे है तो वही सात समंदर पार से विदेशी भी पीछे नहीं है विदेशी सैलानियों के आने के साथ पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना कर मंदिरों के दर्शन भी कर रहे हैं पूजा अर्चना के बाद वे रेतीले धोरों में घूमकर यहां की छटा का आनंद ले रहे हैं। सरोवर के ऊपर ड्रोन केमरा उडऩे से पुरोहितों में रोष पवित्र पुष्कर सरोवर के ऊपर आज सुबह ड्रोन केमरे द्वारा नहाती हुई औरतों की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करने से तीर्थ पुरोहितों में भारी रोष उत्त्पन हो गया ।साथ ही सरोवर के किनारे बने होटल रेस्टोरेंट से खुलेआम फोटोग्राफी ओर वीडियो ग्राफी की जा रही है । पुष्कर तीर्थ संघ के हरिप्रसाद पाराशर ने बताया कि अगर ड्रोन को तुरंत नहीं रोका गया तो तीर्थ पुरोहित अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी जानकारी मिली है कि यह ड्रोन जिला प्रशासन की मिलीभगत से उड़ाया जा रहे हैं इन्हें तुरंत रोका जाए ।
सिविल डिफेंस की सराहनीय सेवा
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में पवित्र सरोवर के 52 घाटों पर स्थानीय सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा अच्छी सेवाएं दी जा रही है तथा सरोवर में गहरे पानी मे जाने वाले यात्रियों को रोक रहे तथा मुस्तैदी से तैनात होकर सरोवर किनारे जूते चप्पल ले जाने वाले और चोर उच्चको के ऊपर भी पैनी नजर रख रहे हैं।

नसीम को मिला पुष्कर के संतो का आशीर्वाद , संतो एवं हजारो समर्थकों की मौजूदगी में नसीम अख्तर इंसाफ ने भरा नामांकन पत्र

नसीम ने बीजेपी के 2600 करोड़ रुपयों के विकास के दावों को किया खारिज , कहा चुनाव जीती तो पुष्कर सरोवर की पवित्रता होगी पहली प्राथमिकता
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में डटी नसीम अख्तर इंसाफ ने आज पुष्कर के प्रमुख संत महात्माओं और हजारो समर्थकों की मौजूदगी में एसडीएम हरि सिंह लंबोरा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन पत्र जमा करवाने के पूर्व खास बात यह रही कि पुष्कर स्थित रमैय्या राम आश्रम के महंत स्वामी प्रेमदास जी महाराज , ब्रम्हा मंदिर में निवास करने वाले संत प्रज्ञान पूरी महाराज सहित अन्य संत महात्माओं ने उन्हें माला पहनाकर ना सिर्फ चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया बल्कि संत समाज के लोग नसीम अख्तर के प्रस्तावक भी बने । यह पहला मौका है जब पुष्कर के संत समाज से जुड़े प्रमुख लोग बीजेपी की बजाय कांग्रेस उम्मीदवार के साथ ना सिर्फ खड़े नजर आए बल्कि प्रस्तावक बनकर नसीम का खुलेआम समर्थन भी कर दिया ।
नामांकन पत्र जमा करवाने के बाद मीडिया से बात करते हुए नसीम अख्तर ने कहा कि वे सभी छत्तीस कौम का आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है । पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुष्कर नगरी सहित सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में जमकर विकास कार्य करवाये जो यहां के आम नागरिक जानते है । पुष्कर सरोवर के घटते जलस्तर को बनाये रखने के लिए उनके कार्यकाल में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचास करोड़ की लागत से राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के तहत यहां नहरों का निर्माण करवाया । इस बार भी यदि उन्हें चुनाव में जीत मिलती है तो सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की रोकथाम और यहां की पवित्रता बनाये रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी । नसीम अख्तर ने बीजेपी विधायक सुरेश रावत द्वारा पुष्कर क्षेत्र में 2600 करोड़ रुपयों के विकास कार्य करवाने के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया । उनका कहना था कि मुझे क्या आम जनता को भी कही 2600 करोड़ रुपयों के विकास कार्य नजर नही आ रहे है इस अवसर पर नसीम के साथ वरिष्ठ नेता बिरम सिंह रावत , पूर्व प्रधान कानाराम , पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा , डी के शर्मा , सहित हजारो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे ।

वन विभाग की टीम ने सांपों को करवाया आजाद

वन विभाग की टीम ने आज अभियान चलाते हुए पुष्कर में सांपों को टोकरी में बंद कर आजीविका का सहारा बनाने वाले लोगो से चार सांपों को मुक्त कराया वनपाल कैलाश मीणा के नेतृत्व में राजेश और बिरदीचंद ने अभियान चलाया और ब्रह्मा मंदिर के आसपास सांपों को टोकरी में बंद कर आजीविका का सहारा बनाने वाले लोगों से सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा और उन्हें आजाद किया।(PB)