बीकानेर। महिलाएं शक्ति का रूप होती हैं, उन्हें सबल बनाना, रोजगारोन्मुख बनाना हमारा कर्तव्य है। यह बात सोमवार को भीनासर स्थित राजकीय बांठिया बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय में स्काउट-गाइड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला मेघवाल ने उपस्थितजनों के समक्ष कही। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के तत्वावधान में आयोजित सिलाई प्रशिक्षण एवं नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि हुनर सीखने के बाद रोजगार में कभी कमी नहीं आती है। सिलाई प्रशिक्षण देकर महिलाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के इस प्रयास में संस्थाओं, प्रशिक्षकों तथा आयोजकों की भी सराहना करते हैं जिन्होंने यह श्रेष्ठ कार्य किया है।


रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष गुलाब सोनी ने बताया कि प्रशिक्षक सुनीता पडि़हार के सान्निध्य में यह शिविर 40 दिन तक चला जिसमें, सिलाई सिखाने के साथ ही 21 सिलाई मशीन भी वितरित की गई। इस अवसर पर इन्द्रचन्द पडि़हार, ऋषि आचार्य, रामेश्वर पडि़हार, हेमन्त शर्मा, वेदप्रसाद सोनी, वीर आर्य तथा मनोज पडि़हार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।