बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार 1 दिसंबर को बीकानेर आएंगे। श्री गहलोत यहां गंगाशहर के चौरडिया चौक शनिवार की शाम 7 बजे बीकानेर पश्चिम तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्?याशयिशयों के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित इस आम सभा में बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस उम्?मीदवारों के साथ साथ पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, कांग्रेसी पार्षद/पार्षद प्रत्यासी, पूर्व पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस, अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस, इंटक सेवादल, एनएसयूआई महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग, ओबीसी प्रकोष्ठ,शिक्षक प्रकोष्ठ, पेंसशन प्रकोष्ठ, आईटी सेल, एससी प्रकोष्ठ, एस टी प्रकोष्ठ, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ, कामगार संगठन, खेल कूद प्रकोष्ठ सहित कांग्रेस विचारधारा से जुड़े संग़ठन सभी प्रकोष्ठ और विभागों के पदाधिकारी के अलावा बीकानेर के सभी 60 वार्डो के आम नागरिक हिस्सा लेंगे।

मैं तो जनता के दम पर जीत का दंभ भर रहा हूं-युधिष्ठर

बीकानेर। चुनाव प्रचार अभियान में जुटे प्रत्याशी एक एक वोट पक्का करने के लिये कड़ी मशक्कत कर रहे है। चुनावी प्रचार की रंगत बीकानेर पूर्व में जबरदस्त नजर आ रही है। यहां भाजपा-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय युधिष्ठर सिंह भाटी ने भी अपनी प्रचार में अपनी जान झोंक रखी है। जन संपर्क के लिये क्षेत्र के हर गली-मौहल्ले में दस्तक देर रहे युधिष्ठर सिंह भाटी ने शुक्रवार को आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कहा कि मेरी प्रचारक तो बीकानेर की जनता है,जिसके दम पर मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं। भाटी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी पार्टी के दम पर जीत का दंभ भर रहे है,लेकिन मैं तो जनता के दम पर जीत का दंभ भर रहा हूं। आज शुकवार को सादुल गंज में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि  बीकानेर पूर्व का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि सत्तारूढ पार्टी की विधायक यहां नजर नहीं आती और कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी यहां ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। प्रचार पर निकले युधिष्ठर सिंह भाटी का गुरूवार की रात श्रीओम बन्ना के धाम पर श्रद्धालूओं गर्मजोशी से स्वागत किया।  प्रचार की मुहिम के तहत शुक्रवार को युधिष्ठर सिंह भाटी ने रानी बाजार,धोबी तलाई,बांद्रा बास,गंगाशहर भीनासर समेत अनेक क्षेत्रो में अपने समर्थकों के साथ जन सपंर्क किया।


भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा ने किया एक दर्जन गांवों का दौरा और मांगा समर्थन

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी सुमित गोदारा ने शुक्रवार को गुसाईसर, रानीसर, कतरियासर, भोजेरा, आसेरा, बड़ाबास, रुपेरा-पूरेरा, राजेरा, खारडा, सहजरासर ओर कुजटी खारी आदि गांवों का दौरा कर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का निवेदन किया। गांवो में पहुंचने पर सुमित गोदारा का ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर एवं फलों गुड से तोलकर जोरदार स्वागत किया। सुमित गोदारा ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं पिछले 5 वर्षों से जिस प्रकार क्षेत्र के लिए संघर्ष किया विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाकर क्षेत्र को विकास की गति पर आगे बढ़ाया और भरोसा दिलाया कि आगे भी मैं इसी प्रकार जनता की सेवा करता रहूंगा। भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता हजारी महाराज, भाजपा नेता चतराराम मूंढ, भीखाराम सांगवा , मंडल अध्यक्ष रामनिवास कस्वा, पंचायत समिति सदस्य मोहन कस्वा, पूर्व सरपंच डूंगरराम ज्याणी, पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, पुनीत स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि भगवानाराम खीचड़, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हनुमान जैन, मंडल अध्यक्ष जयनारायण गोरसिया,भाजपा नेता इतिहास गोड, जिला परिषद सदस्य कुंभाराम गोदारा, सोहनलाल सारस्वत, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्माराम गोरछिया, सुमित गोदारा के पिता डॉक्टर रामकरण चौधरी, युवा नेता श्री कृष्ण सारस्वत, पार्टी पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है भाजपा – सारस्वत

बीकानेर। सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक सप्ताह ही शेष है इसको लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने पक्ष मे मतदान करवाने के लिए दिनरात लगे हुए है। इसी कड़ी मे श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत का जन सम्पर्क रफ्तार पकड़ चुका है।
शुक्रवार को ताराचन्द सारस्वत ने सालासर, पुन्दलसर, बाना, ऊपनी, कल्याणसर पुराना, कल्याणसर नया, बापेऊ, राजेडू, लिखमीसर उतरादा, लिखमीसर दिखनादा, सांवतसर आदि गांवों के दौरे कर भारतीय जनता पार्टी की और से करवाएं गए विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत करवाते हुए कहा की भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति की है। भाजपा शासन मे हुए विकास कार्य लोगों को याद है भाजपा पार्टी खाली घोषणाएं ही नहीं करती बल्कि उसे जमीनी धरातल पर करके दिखाती हैं। सारस्वत ने कहा की शहर के तर्ज पर ही गांवों में विकास की बहार बेहगी, भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। सारस्वत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएं। मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने आज शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया की इस दौरान जन सम्पर्क में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर पारीक पूर्व प्रधान छेलु सिंह शेखावत धूड़ाराम डेलू प्रधान रामलाल मेघवाल रामगोपाल सुथार किशनलाल गोदारा लिखमादेसर पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिद्ध, गोरधन तावानिया, रंजीत पारीक, बजरंग सारस्वत, मनोज सारस्वा, किशन खारड़ा, रामकरण मेघराम आदि उपस्थित रहे।


मैदान में उतरे गोपाल गहलोत ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस बार जीत निश्चित है।

बीकानेर। विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट से स्वतंत्र प्रत्याशी गोपाल गहलोत का कहना है कि कई वर्षों से मैं जनता की सेवा कर रहा हूं, हमेशा जनता के लिए संघर्ष किया है, इसलिए इस बार आमजन का आशीर्वाद मिलेगा और जीत निश्चित है। माली समाज के भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल गहलोत ने कहा कि मैं बीकानेर का ऐसा नेता हूं जिसने कभी पीठ नहीं दिखाई और जनता से जुड़ी समस्याओं के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करता रहा। मेरे ऊपर कई मुकदमें हुए लेकिन मैंने परवाह नहीं की।

रेलवे अण्डर ब्रिज निर्माण से आमजन को  दिलाई राहत-बेनीवाल

बीकानेर। राज्य में कांग्रेस की वापसी होने पर छात्राओं को पूरी शिक्षा नि:शुल्क और 10 दिनों में किसानों की कर्ज माफी की जायेगी। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा में राज्य की जनता से यह वायदा किया है।  लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के गांव जाखड़वाला, सुरनाणा, दुलमेरा स्टेशन,हंसेरा, कुजटी, दुलमेरा, बामनवाली, खारी, धीरेरास्टेशन, उत्तमदेसर, खारी, सहजरासर, सहजरासरबास, आडसर, कागासर, कुबिया, गारबदेसर, छटासर, चांदसर, खापरसर आदि में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना जन घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने जो कहा है,वह करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिये जाने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है,जबकि भाजपा ने सदा झूठे वायदों कर जनता के साथ घोखा किया है। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि रिसर्जेन्ट राजस्थान में करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाने के बाद जो 3.38 लाख करोड़ के 470 एमओयू किए थे,उनमें से 200 प्रस्ताव ड्रोप हो चुके हैं एवं 78 प्रस्ताव निवेशकों व सरकार के बीच तथा कोर्ट केस में लम्बित है। उन्होंने कहा कि गत् चार साल में राजस्थान में विदेशी निवेश पूरे देश के एफडीआई मात्र 0.5 प्रतिशत है,जो इस इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान में भाजपा ने निवेश के लिए वातावरण को खराब किया है। उन्होंने पुन: दोहराया कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद राजस्थान का व्यापारी व उद्योगपति परेशान है,व्यापार कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाईनरी का काम चार साल बंद रखा जबकि राज्य की भागीदारी 26 प्रतिशत ही रखी गई,इससे प्रदेश के निवेश व रोजगार को नुकशान पहुंचा। वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा राज में हुए भ्रष्टाचार के मामले पर कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़े है। खान घोटाले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें 45 हजार करोड़ का घोटाला हुआ। भारत सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर बिना नीलामी किए 73 दिनों में 653 खानें मनमर्जी के आवंटित कर 1 लाख भूमि निजी लोगों को आवंटित कर दी। अवैध बजरी खनन के कारण जनता की जेब से 12 हजार करोड़ लुट चुके है। उन्होंने कहा कि 25 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट की घोषणा की आड़ में बड़ी कम्पनियों को 36 हजार बीघा भूमि आवंटित कर दी गई जबकि एक प्लांट पर भी उत्पादन शुरू नहीं हुआ।

भाजपा हटाओ- देश बचाओ-कांग्रेस लाओ : डूडी

आज राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी युथ फेडरेशन की ओर से नोखा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी द्वारा भाजपा हटाओ- देश बचाओ-कांग्रेस लाओ पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर श्री डुडी ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी के शासन में आमजन ,किसान वर्ग,युवा वर्ग के साथ साथ हर वर्ग दुखी व हताश है देश मे बेरोजगारी बढ़ी है,आर्थिक विकास ठप्प हो गया है।फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रमज़ान रंगरेज़ ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार सत्ता के नशे में मदहोश होकर जनविरोधी नीतियों से आमजन ने अब सत्ता बदलने का मानस बना लिया है ।विमोचन से पूर्व श्री रामेश्वर डूडी का फेडरेशन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रमज़ान रंगरेज़ ने साफा,हाजी नेक मोहम्मद पेंटर ने शाल ,पूनमचंद टाक न, हैदरअली थेईम, अशरफ अली रंगरेज़, बाबूलाल जीसोलंकी,चंपालाल जी देया ,भवानी शंकर बडगुजर,आदि ने माल्यार्पण स्वागत किया।इस अवसर पर फ़ेडरेशन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये चुनाव सक्रियता और निष्क्रियता के बीच का चुनाव है – डॉ. कल्ला

बीकानेर  बीकानेर पश्चिम विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ बुलाकीदास कल्ला ने शुक्रवार को सघन जनसम्पर्क अभियान किया। इस दौरान उन्‍होंने गुर्जरो का मोहल्ला, गोगागेट,  मदीना मस्जिद के पास, गोपेश्वर बस्ती में जनसम्पर्क कर कॉग्रेस के पक्ष में वोट मॉगे। जनसम्पर्क के दौरान आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि ये चुनाव सक्रियता और निष्क्रियता के बीच का चुनाव है। आपके वोट से बीकानेर की भी सक्रियता और निष्क्रियता तय होगी। उसका विकास या उसकी उदासीनता तय होगी। आप जनता हैं। आपको पार्टीबाजी से ऊपर उठकर बीकानेर के विकास बारे में अब सोचना ही होगा। आपको तय करना होगा कि आपको अपने बच्चों के लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था चाहिए या नही? अपने लिये चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था चाहिए या नही? शहर का सर्वांगीण विकास और आधारभूत सुविधाएं चाहिए या नही? दस साल से निष्क्रिय विधायक जी और बीजेपी के बाकी नेता जब इस चुनावी हफ्ते में आपसे मिलने आये तो उनसे आदर और विनम्रता के साथ शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, सफाई जैसे जरूरी मुद्दों पर पूछना कि इन दस सालों में क्या किया?  डॉ. कल्ला ने कहा कि दस साल के राज में उनके नाम सिर्फ और सिर्फ मरम्मत और नवीनीकरण के काम ही क्यो दर्ज है, पूछना। क्या यही विकास होता है क्या? इन जरूरी मुद्दों पर वे बोलते भी है या नही, ये भी देखना। उनके साथ आये लोगो के रटे रटाये झूठे नारे चाहिए या अपने बच्चों का भविष्य? बीमार होने पर ये नारे काम आएंगे या एक साफ सुथरा, सभी व्यवस्थाओं से परिपूर्ण अस्पताल। तय तो आपको ही करना है पर इस बार सीधा सीधा तय कीजिए। बिल्कुल साफ साफ। पार्टी और चेहरे के साथ-साथ प्रत्याशियों की इच्छाशक्ति भी देखिये। एक के लिए चुनाव जीतना ही एकमात्र उद्देश्य है। उसके बाद वहीं होगा जो पिछले दो चुनाव जीतने के बाद हुआ। एक वो है जो बीकानेर के सर्वांगीण विकास का सपना मन मे पाले है। लोकतंत्र में चुनाव केवल एक प्रक्रिया है, जनता की सेवा का काम तो उसके बाद शुरू होता है। तय कर लीजिए। अपने लिए नही, अपने बच्चों के भविष्य के लिये। हमारे बीकानेर के लिए। दस साल से हारा हुआ हूँ फिर भी यथासम्भव सबके काम कराए है, सबकी तकलीफ में साथ खड़ा रहा हूँ, सक्रिय रहा हूँ। आशीर्वाद दें। बीकानेर के नवनिर्माण और विकास में मिलकर जान लड़ा देंगे।