बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती स्थित श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के वर्तमान और पूर्व विद्यार्थियों के सम्मान समारोह ‘विद्यापीठ गौरव’ के अंतर्गत 250 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक शनिवार को प्रसिद्ध ज्योतिषी प्रह्लाद ओझा ‘भैंरु’ के मुख्य आतिथ्य और वार्ड पार्षद शिवकुमार रंगा की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस समारोह में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

प्रकृति संरक्षण सप्ताह ‘प्रवाह’ के एवं स्कूल द्वारा समय समय पर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के तहत आयोजित किए गए विभिन्न प्रकार के आयामों के विजेताओं को अवसर पर सम्मानित किया गया। करुणा इंटरनेशनल संस्था, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, कब व बुलबुल, मानव प्रबोधन प्रन्यास, जिला प्रशासन इत्यादि द्वारा समय समय पर आयोजित किए गए विभिन्न आयामों में अव्वल रहने पर एवं संभागित्व करने पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ममेंटो, मेडल इत्यादि भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रह्लाद ओझा ‘भैंरु’ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलना बहुत जरूरी है और श्री गोपेश्वर विद्यापीठ जिस तरह से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है, वह काबिले तारीफ के साथ साथ एक अनुकरणीय मिसाल भी है।

शिव कुमार रंगा ने कहा कि विद्यापीठ के नवाचारों और सामाजिक सरोकारों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी ही कम है। इस अवसर पर घनश्याम साध ने स्कूल के रचनात्मक कार्यों को प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि शैक्षणिक उन्नयन के लिए प्रशैणिक उन्नति आवश्यक है और विद्यापीठ इसके लिए बधाई की पात्र है। गिरिराज खैरीवाल ने स्कूल की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

रमेश कुमार मोदी ने आभार प्रकट किया। रवि अग्रवाल ने संचालन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी, शिवचरण जोशी, प्रभुदयाल गहलोत, सुंदरलाल रामावत, बालकिशन सोलंकी, योगेश सांखला, राकेश पंवार, कमल मारू, मनीष प्रजापत, विपिन पोपली, तरविंद्र सिंह कपूर, मुकेश शर्मा, रमेश बालेचा, कृष्ण कुमार स्वामी, सुरेंद्र प्रजापत, चंपालाल प्रजापत, मनोज कुमार राजपुरोहित, अशोक उपाध्याय, धीरज कड़वासरा, नरपत सिंह बीठू, राहुल कच्छावा प्रेम जालप इत्यादि सहित कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन हुए।