बीकानेर। गुरुदेव संत शिरोमणि श्री पीपाजी महाराज की 695वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्री पीपा क्षत्रिय मोहल्ला स्थित श्री पीपाजी मंदिर में विशेष पूर्जा-अर्चना तथा हवनादि करके जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।

समाज के मुकेश दैया ने बताया कि इस शुभ अवसर पर सभी समाजबंधुओं एवं युवाओं द्वारा पीपाजी के उपदेशों के प्रचार प्रसार एवं गुरुदेव के प्रति भक्ति की अलख जगाने के लिए सुबह लगभग आठ बजे एक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई, जिसे महापौर नारायण चौपड़ा ने ध्वज दिखाकर रवाना किया।

यह वाहन रैली श्री पीपाजी के मंदिर से प्रारंभ होकर पीपा क्षत्रिय भवन होते हुए मोहता सराय, गोपेश्वर बस्ती होते हुए गंगाशहर, गंगाशहर से जैलवेल होते हुए कोटगेट, कोटगेट से दर्जियों की छोटी गुवाड़ (रामपुरिया मोहल्ला) से बड़ा बाज़ार, ऊपरवाली गुवाड़ (भैरू जी मंदिर) होते हुए पुन: बड़ी गुवाड़ स्थित श्री पीपाजी के मंदिर पर पहुंची। मुकेश दैया ने बताया कि हवन, अभिषेक, आरती, प्रसादी व महाराजश्री के प्रवचन के साथ ही सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी किया गया।