जयपुर। विश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा राजस्थान ऐतिहासिक समापन समारोह, गुलाब विला, जयपुर में भंवरलाल कुलरिया, अमराराम जांगिडं के मुख्यातिथ्य एवं नेमीचन्द(शर्मा) जांगिडं की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। जांगिडं/सुथार समाज से राजस्थान प्रदेश में वर्तमान विधानसभा चुनावों में (कांग्रेस/भाजपा) दावेदारी ठोकने वालों की उपस्थित भी ऐतिहासिक रही। समारोह राजनैतिक व सामाजिक दृष्टि से बेहद सफल रहा और इससे हमारी समाज का रूझान राजनीति की तरह बढ़ा। समारोह की विशेषता यह रही कि संरक्षक व संयोजक महोदयों द्वारा यह सपष्ट रूप से बताया गया की ना ही तो उन्हें लोकसभा/विधानसभा का चुनाव लडऩा है और ना ही उन्हें रूचि है बल्कि हमारी समाज के राजनैतिक रूचिकारों को राजनीति में आगे बढ़ाने और राजनैतिक पार्टियों से हमारे रूचिकारों हेतु सिंम्बल (टिकट) आवंटन का दबाव बनाया जाकर उन्हें चुनाव जिताकर लोकसभा/विधानसभा पहुचाना है ,जिससे हमारी समाज राजनैतिक रूप से भी सुदृढ़ बने “श्री विश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा राजस्थान” के संरक्षक ,संयोजक एवं संचालन मण्डल समस्त सुथार/जांगिडं समाज का आभार व्यक्त करती है।

समारोह में विशिष्ठ अतिथि लखनलाल शर्मा (जांगिडं) (प्रदेशाध्यक्ष महोदय), राम आसरे विश्वकर्मा (लखनऊ), बी.सी.शर्मा, आर.सी.गोपाल, राजेन्द्र शर्मा (लखनऊ), गोपाल सुथार (डूंगरगढ़), प्रहलाद शर्मा, सुरेश जांगिडं, संत श्री अभयदास महाराज, बंशीलाल, चोथमल चोयल, खेमचन्द, अनिल एस, नन्दलाल, मगनलाल, अनन्तराम जांगिडं, राजेश सज्जन लाल, विष्णु बाबूलाल, डां. ओ.पी, डां. आर.के.जांगिड़ा, रामनारायण, दामोदर, संतोष देवी, सीमा, सावित्री देवी, शीला देवी एवं समस्त संभागीय/जिलाप्रभारीयों सहित समारोह में जांगिडं/सुथार समाज के संपूर्ण राजस्थान से पधारे हजारों की संख्या में समाज सेवक/सेविकाओं  अपनी गरिमापूर्ण उपस्थित दर्ज कराई एवं समारोह को सफल बनाया।(PB)