बाड़मेर। जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में आमजन को रोजगार व महिला सशक्तिकरण को लेकर मंगलवार को अभियान ग्रामोदय, 2018 के तहत् रोजगार सेन्टर का शुभारम्भ अभियान प्ररेक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की मौजूदगी में शुभारम्भ हुआ। रोजगार सेन्टर प्रभारी राखी सिसोदिया ने बताया कि अभियान ग्रामोदय के तहत् गांव में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गांव की तकरीबन 35 से 40 महिलाएं रोजगार सेन्टर से रोजगार प्राप्त कर सकेगी । और हमें घर बैठे ही रोजगार उपलब्ध हो सकेगा ।

जो हम महिलाओं व गांव के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। ग्रामोदय अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि सांसियों का तला में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के बाद महिलाओं की मांग पर रोजगार सेन्टर की स्थापना हुई । जो अभियान ग्रामोदय के सर्वोदय ग्राम के स्वप्न को साकार करने में नींव का पत्थर साबित होगा । उन्होंनें कहा कि रोजगार सेन्टर की स्थापना से जहां महिलाओं आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बन सकेगी वहीं आर्थिक आजादी को सही मायनों में प्राप्त कर सकेगी ।


सांसियों का तला में रोजगार सेन्टर की स्थापना पर खुशी जाहिर करते हुए महिलाओं व बालिकाओं ने एक-दूसरे को मुंह मीठा कर बधाई और सर्वोदय ग्राम के स्वप्न को साकार का संकल्प लिया । इस दौरान गंगा, सुनिता, जिगना, राखी, करीना, मांगली, रेणुका, लक्ष्मी, सजनी, सुनिल रामधारी, कालाराम, महेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, सहित कई महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे ।(PB)