कोलकाता सच्चिदानन्द पारीक. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजस्थान ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन जोन 7 ने संयुक्त रुप से सप्तर्षि भवन में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया. शिविर को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए। प्रसिद्ध योगगुरु पंडित राजेश व्यास ने कहा कि योग के माध्यम से संपूर्ण जीवन सफल हो सकता है .योग गुरु होने के साथ – साथ राजस्थान ब्राह्मण संघ की पत्रिका आर्ष भारती के संपादक मंडल के भी सदस्य राजेशजी व्यास ने योग की विभिन्न विधाओं से शिविर में उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया. दो घंटे चले इस योग शिविर में काफ़ी संख्या में समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई.

योगगुरु श्री व्यास ने कहा कि काफ़ी प्राचीन इस विधा से समाज को त्रेतायुग से लाभ मिलता आ रहा है. उन्होंने कहा भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भी योग के लाभ के लाभ का स्मरण गीता ज्ञान के दौरान कराया था. मौक़े पर स्थानीय पार्षद मीना पुरोहित ने आयोजन के लिए संस्थाओं के प्रयास की सराहना की. उन्होंने योग दिवस की महत्ता और सम्पूर्ण विश्व द्वारा योग को मिली मान्यता का जिक्र भी अपने भाषण में किया. निकट वार्ड के पार्षद विजय ओझा ने योग को नियमित क्रिया – क्रलापों में शामिल करने का आह्वान उपस्थित लोगों से किया.श्री ओझा ने कहा वर्तमान समय में योग आवश्यक प्रणाली या क्रिया के रुप में प्रतिष्ठित हो चुका है.जिसका पश्चिमी देशों भी अनुसरण कर रहें है और लाभान्वित हो रहे है.

राजस्थान ब्राह्मण संघ के सचिव राजकुमार व्यास ने शिविर में उपस्थित हुए समाज बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान ब्राह्मण संघ अपनी गौरवशाली सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करता आ रहा है. आज का यह योग शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में आयोजित है.सप्तर्षि सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महेंद्र पुरोहित ने इस अवसर पर योगगुरु श्री व्यास को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सज्जन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.नारायण लढ़ानिया व गिरिराज हर्ष ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण रुप से योगदान दिया.